ऐसा लग रहा है कि Rajasthan Royals टीम Sanju Samson का साथ नहीं छोड़ने वाली है, ऐसे में ये खिलाड़ी 2025 में भी RR टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाला है। इस बीच एक खास काम को लेकर RR टीम ने संजू को याद किया है और साथ ही कप्तान साहब से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है।
फिर से टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे Sanju
जी हां, एक बार फिर से Sanju Samson टीम इंडिया की जर्सी में नजर आने वाले हैं, जहां इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है। संजू के अलावा टीम में विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा का भी चयन हुआ है, लेकिन प्रमुखता पर संजू को चुना जाएगा। इससे पहले संजू ने लंंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें वो लगातार दो बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे।
RR टीम ने किया अचानक Sanju Samson को याद
*Rajasthan Royals के सोशल मीडिया पर कप्तान Sanju का वीडियो हुआ पोस्ट।
*जहां वीडियो में RR टीम की हाई परफॉर्मेंस एकेडमी में पहुंचे हैं संजू सैमसन इस दौरान।
*शायद संजू को Retention से जुड़ी चीजों पर बात करने के लिए स्पेशल बुलाया गया है।
*हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ विक्रम राठौड़ भी हैं इस हाई परफॉर्मेंस एकेडमी में मौजूद।
Sanju Samson को लेकर RR टीम का नया वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
टेस्ट क्रिकेट में एक और शानदार पारी खेली है रॉयल खिलाड़ी ने
View this post on Instagram
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
फैन्स ने चाहते हैं ये 6 खिलाड़ी रहे टीम के साथ
IPL 2025 को लेकर RR टीम Retention को लेकर बैठक पर बैठक कर रही है, साथ ही कप्तान संजू भी राजस्थान टीम की एकेडमी मेें पहुंच गए हैं। वहीं फैन्स की इस टीम को लेकर राय अलग है, जहां इन फैन्स ने वो नाम बता दिए हैं जिन्हें वो टीम के साथ IPL 2025 में भी देखना चाहते हैं। इस लिस्ट में सबसे टॉप संजू का नाम है उसके बाद ट्रेंट बोल्ट के अलावा बटलर, चहल, संदीप शर्मा और यशस्वी जायसवाल का नाम ये फैन्स RR टीम के पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं।