BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Royal Challengers Bengaluru: नया कोच, तेज गेंदबाज की छुट्टी और… क्या आईपीएल 2024 के लिए RCB के ये बड़े बदलाव जीता पाएंगे उन्हें ट्रॉफी?

Royal Challengers Bengaluru: नया कोच, तेज गेंदबाज की छुट्टी और… क्या आईपीएल 2024 के लिए RCB के ये बड़े बदलाव जीता पाएंगे उन्हें ट्रॉफी?

Royal Challengers Bengaluru: नया कोच, तेज गेंदबाज की छुट्टी और… क्या आईपीएल 2024 के लिए RCB के ये बड़े बदलाव जीता पाएंगे उन्हें ट्रॉफी?

RCB Openers (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024, Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग का बहुप्रतीक्षित सीजन यानी आईपीएल 2024 आखिरकार 22 मार्च से शुरू हो जाएगा। फैंस इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस सीजन की शुरुआत से पहले दिसंबर 2023 में नीलामी हुई थी, इस नीलामी में सभी टीमों की सूरत बदल गई है। सभी टीमों में पुराने खिलाड़ियों के साथ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे।

आईपीएल से पहले सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली टीम मुंबई इंडियंस टीम थी। आईपीएल की सफल टीम मुंबई इंडियंस ने अपना कप्तान बदल दिया और रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बना दिया। इसके चलते मुंबई इंडियंस टीम को फैंस की काफी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी टीम जो हर साल चर्चा में रहती है वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) है। इन 16 सालों में RCB ने एक भी ट्रॉफी नहीं जीता है लेकिन वह हर साल फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं। इस साल WPL  में महिला RCB टीम ने फाइनल जीतकर लीग की ट्रॉफी अपने नाम की है।

ऐसे में मेन्स टीम पर काफी दबाव होगा की वह भी एक ट्रॉफी जीते। बाकी टीमों की तरह RCB ने भी नीलामी के लिए बहुत से खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया और नए खिलाड़ियों का स्वागत किया है।  ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सीजन के लिए RCB की टीम में क्या बदलाव हुए हैं।

Major Changes of Royal Challengers Bengaluru (RCB) for IPL 2024

आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बदलावों पर डालें एक नजर-

विराट कोहली की टीम कही जाने वाली RCB इस साल फिर से अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस सीजन के लिए संजय बांगर को हटाकर एंडी फ्लावर को अपना कोच नियुक्त किया है।
RCB ने क्रिकेट निदेशक, माइक हेसन को भी टीम से अलग कर दिया है।
टीम का नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बदलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू कर दिया गया है।
इस साल की नीलामी में आरसीबी की टीम ने अपनी गेंदबाजी यूनिट को मजबूत किया है। उन्होंने गेंदबाज अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन को खरीदा।
RCB ने स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान को भी 20-20 लाख में खरीदा है।
इसके साथ ही उन्होंने कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड कर लिया।
आरसीबी ने नीलामी से पहले वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जॉश हेजलवुड, फिन एलन, डेविड विली को रिलीज कर दिया है।

यहां देखिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का फाइनल स्क्वॉड:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, कैमरून ग्रीन, विशाक विजयकुमार, मनोज भंडागे, रजत पाटीदार, अनुज रावत, सुयश प्रबुदेसाई, आकाश दीप, रीस टॉपले, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Exit mobile version