Rohit, Virat And Jay Shah (Image Credit- Instagram)
Duleep Trophy में हर कोई Virat Kohli और Rohit Sharma को खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित था, लेकिन फिर खबर आई कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे और उसके बाद फैन्स का दिल टूट गया। इस बीच अब BCCI के सचिव जय शाह ने एक बयान दिया है, जो दोनों के Duleep Trophy ना खेलने को लेकर है।
आखिरी बार इन दोनों ने Duleep Trophy कब खेली थी?
वहीं टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी Virat Kohli और Rohit Sharma को Duleep Trophy खेले कई साल हो गए हैं, जिसका कारण है इन दोनों का इंटरनेशनल क्रिकेट में बिजी रहना। वैसे रोहित आखिरी बार Duleep Trophy में साल 2016 में खेले थे, तो विराट ने ये ट्रॉफी लास्ट टाइम साल 2010 में खेली थी।
जय शाह ने बता दिया Virat-Rohit क्यों नहीं खेल रहे हैं Duleep Trophy
*रोहित-विराट पर Duleep Trophy में खेलने के लिए जोर नहीं देना चाहिए- जय शाह।
*जय शाह ने कहा कि-अगर दोनों घरेलू टूर्नामेंट खेलेंगे तो उन्हें चोट लगने का खतरा होगा।
*ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड में भी हर इंटरनेशनल खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलता- जय शाह।
*साथ ही आगे शाह बोले कि- हमें इन खिलाड़ियों के साथ सम्मान से पेश आना होगा।
*कोहली-रोहित को डोमेस्टिक क्रिकेट में खिलाकर वर्कलोड बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है।
Duleep Trophy के लिए कुछ इस प्रकार हैं सभी टीमें
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
क्रिकेट से ब्रेक के बीच टशनबाजी दिखाते कप्तान Rohit
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
कई बड़े नाम गायब हैं Duleep Trophy से
दूसरी ओर दलीप ट्रॉफी में इस बार कुछ स्टार खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे, जिनका चयन ना होने से फैन्स काफी ज्यादा हैरान हैं। जहां इस लिस्ट में टॉप पर नाम पुजारा का है, जिनका किसी भी टीम में चयन नहीं हुआ है। तो उन्हीं के साथी रहाणे भी इस ट्रॉफी के लिए किसी भी टीम में नहीं चुने गए हैं। साथ ही बल्लेबाज रिंकू सिंह, पृथ्वी शॉ के अलावा संजू सैमसन और युजी चहल के फैन्स भी काफी निराश हैं, जहां ये खिलाड़ी भी किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।