Rohit Sharma Wicket (Photo Source: X)
Rohit Sharma Wicket: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए, रचिन रवींद्र ने 134 रनों की शानदार खेली। पहली पारी में बल्ले से फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी उसी इंटेंट के साथ दिखाई दी, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए 21वें ओवर के दौरान मैट हेनरी के खिलाफ 4,6,4 लगाकर 59 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। लेकिन फिर अगले ही ओवर में हिटमैन का दिल टूट गया। वह एजाज पटेल के खिलाफ बेहद ही अजीब ढंग से विकेट गंवा बैठे।
यहाँ देखे:- IND vs NZ: विराट के नाम एक और माइलस्टोन, टेस्ट में 9 हजार रन पूरे किए
आउट होने के बाद निराश हुए रोहित शर्मा
भारत की दूसरी पारी का 22वां ओवर एजाज पटेल ने डाला था। ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया था, फिर अगली गेंद पर एक रन भागकर कोहली ने स्ट्राइक रोहित शर्मा को दिया था। ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर भारतीय कप्तान रोई रन नहीं ले पाए। फिर पांचवीं गेंद पर वह बोल्ड गए।
रोहित शर्मा ने डिफेंड किया लेकिन गेंद जाकर स्टंप्स से टकरा गई। इसके बाद रोहित अपना सिर नीचे झुकाकर खड़े हो गए और धीरे-धीरे पवेलियन की ओर आगे बढ़े। रोहित काफी ज्यादा निराश हो गए थे और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वो रो पड़ेंगे। चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस भी हिटमैन के विकेट से काफी ज्यादा हैरान रह गए थे। भारतीय कप्तान ने दूसरी पारी में 63 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली।