Skip to main content

ताजा खबर

Rohit Sharma-Virat Kohli ने जब पिछली बार T20I में भारत के लिए की थी ओपनिंग, तब जानिए क्या हुआ था…?

Rohit Sharma-Virat Kohli ने जब पिछली बार T20I में भारत के लिए की थी ओपनिंग तब जानिए क्या हुआ था

Rohit Sharma-Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

Know What Happened When Last Time Rohit Sharma-Virat Kohli Open for India in T20Is: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगी। भारत ने 2007 के बाद से अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। टीम पिछले संस्करण के सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किस प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को ओपनिंग करनी चाहिए। आज आपको बताते हैं कि पिछली बार कब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 में भारत के लिए ओपनिंग की थी, और उनका प्रदर्शन कैसा था।

इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में Rohit Sharma-Virat Kohli ने की थी ओपनिंग

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली ने अब तक केवल एक बार 2021 में टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग की है। मार्च 2021 में जब इंग्लैंड भारत दौरे पर थी, तब पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा और कोहली की ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरी थी। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई थी।

रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली थी। वहीं विराट कोहली ने 52 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रोहित और विराट की शानदार बल्लेबाजी के चलते ही टीम 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बोर्ड पर लगा पाई थी।

इस मैच में इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना पाई थी, और भारत ने 36 रनों से जीत दर्ज की थी। आपको बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक भारत के लिए 9 टी20 मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं। एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक कोहली ने ओपनिंग करते हुए ही जड़ा था।

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेला, जिसमें टीम ने 60 रनों से जीत दर्ज की। विराट कोहली इस वॉर्मअप मैच का हिस्सा नहीं थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 23 रन बनाए।

আরো ताजा खबर

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, मोहम्मद शमी जल्द करने वाले हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि, मोहम्मद शमी...

Prithvi Shaw नेट्स में बिता रहे हैं ज्यादा से ज्यादा टाइम, कर रहे हैं खुद की बल्लेबाजी को और भी फाइन

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram) Prithvi Shaw इन दिनों अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस को भी सुधारने में लगे हैं, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिल रहा...

Champions Trophy के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी संभावित भारतीय टीम, संजू-सूर्या को नहीं दी जगह

Suryakumar yadav and sanju samson (Image Credit- Twitter X) Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी के लिए भारतीय...

संजय बांगर को है पूरी उम्मीद, अगर मिला मौका तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में यह दो खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में जीत लेंगे सभी फैंस का दिल

Sanjay Bangar. (Photo Source: Twitter) भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को चुन लिया है। संजय...