BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Rohit Sharma Press Conference: वर्ल्ड कप हारने के बाद आज पहली बार मीडिया के सामने आएंगे कप्तान रोहित शर्मा

#image_title

Rohit Sharma. (Photo Source: X(Twitter)

साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज यानी 25 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। रोहित शर्मा की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कई मायनों में खास होने वाली है। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार के बाद रोहित शर्मा अब तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं।

वर्ल्ड कप 2023 की हार के बाद पहली बार Press Conference करेंगे Rohit Sharma

वह वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मीडिया से बात करेंगे। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में जब भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो रोहित शर्मा की जगह कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे। रोहित उस हार के बाद सीधा अब पहली बार मीडिया से बातचीत करेंगे।

रोहित शर्मा की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कई मायनों में खास होने वाली है। इस दौरान फैंस को यह जानने को मिलेगा कि, हिटमैन और पूरी टीम वर्ल्ड कप फाइनल की हार से उबर पाई है या नहीं। इसके अलावा टीम के फ्यूचर प्लान और रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप खेलने या ना खेलने की भी तस्वीर साफ हो सकती है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम कॉम्बिनेशन क्या होगा? इसको लेकर भी काफी कुछ पता चल सकता है।

लेकिन इन सब के बीच फैंस के मन में अब एक सवाल ये है कि रोहित शर्मा का ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कब और कहां होगी और सभी फैंस कैसे इसका लुत्फ उठा पाएंगे। तो आइए इन सब सवालों के जवाब हम आपको देंगे।

कब होगी रोहित शर्मा की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस?

आपको बता दें कि 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच शुरू होगा और ऐसे में आज ठीक एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी

कहां होगी Rohit Sharma की Press Conference?

रोहित शर्मा की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सेंचुरियन में होगी।

भारत के फैंस Rohit Sharma के इस Press Conference कैसे देख पाएंगे लाइव?

रोहित शर्मा के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, वहीं फैंस ऑनलाइन इसका लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल और डिज्नी + हॉटस्टार एप्प पर भी उठा सकते हैं।

Exit mobile version