Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।
इस मैच के शुरू होने से पहले रोहित को इस लिस्ट में द्रविड़ से आगे निकलने के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत थी और तीसरे ओवर में दूसरा रन लेकर वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए।
Rohit Sharma से पहले लिस्ट में इन तीन बल्लेबाजों का नाम है
बता दें कि, वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 18426 रन बनाए हैं। अब रोहित शर्मा के आगे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली हैं। रोहित शर्मा के नाम अब वनडे क्रिकेट में 10831 रन हो गए है। सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच में 18426 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं।
विराट कोहली ने 294 मैच में 13872 रन बनाए हैं। वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपना 50वां शतक लगाया था। सौरव गांगुली ने 308 मैचों में 11221 रन बनाए हैं। उन्होंने 22 शतक और 71 अर्धशतक जड़े हैं।
रोहित ने अलग-अलग परिस्थितियों में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। उन्होंने घर पर खेले गए 91 वनडे मैचों में 57.86 की औसत से 4,745 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में विदेश में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। रोहित ने विदेश में 114 मैचों में 40 से ज्यादा की औसत से 3,600 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा, रोहित ने न्यूट्रल वेन्यू पर 52.56 की औसत से 2,418 रन बनाए हैं।
ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
विराट कोहली- 13872 रन
सौरव गांगुली- 11221 रन
रोहित शर्मा- 10831 रन
राहुल द्रविड़- 10768 रन