Rohit Sharma will leave MI next year?: रोहित शर्मा के फैंस मुंबई इंडियंस के अलावा किसी अन्य टीम के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के अगले सीजन के बारे में एक भविष्यवाणी की है।
पांच बार की आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई का 2024 तक का सफर अब खत्म हो गया है। इस सीजन हार्दिक पांडया को कप्तान बनाने का बड़ा फैसला लिया गया और इसका असर मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह देखने को मिला। रोहित शर्मा को कप्तान पद से हटाने के बाद फैंस ने हार्दिक पांडया को इस हद तक ट्रोल किया कि वह मैदान पर उतरने से भी डरने लगे।
लेकिन विडंबना यह है कि पिछले कुछ मैचों में रोहित शर्मा अपने दम पर अपना जादू नहीं दिखा सके। ऐसे में फैंस हार्दिक को छोड़ रोहित के पीछे पड़ गए हैं। कुछ लोगों ने टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान बनाए जाने पर रोहित की आलोचना भी की। इन सभी चर्चाओं में वसीम अकरम का रोहित के भविष्य को लेकर दिया गया बयान काफी चर्चा में रहा है।
वसीम अकरम ने रोहित शर्मा के आईपीएल करियर पर क्या कहा?
अकरम, जिन्होंने पहले रोहित को बाहर करने के मुंबई इंडियंस (MI) के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की थी, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स में रोहित शर्मा को देखना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि वह अगले सीजन में मुंबई टीम में नहीं होंगे। अगर ऐसा होता है तो मैं उन्हें KKR के साथ खेलते देखना पसंद करूंगा। गौतम के मार्गदर्शन में रोहित श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम में जोरदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह ईडन गार्डन्स जैसे विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्हें KKR में देखना अच्छा रहेगा”
रोहित शर्मा के लिए क्यों बुरा रहा आईपीएल 2024?
इस साल रोहित ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पिछले छह मैचों में हर गेम के साथ उनकी फॉर्म खराब होती गई। नतीजा ये हुआ कि पिछली पांच पारियों में उन्होंने सिर्फ 33 रन बनाए।
रोहित की फॉर्म ना सिर्फ आईपीएल बल्कि एक महीने दूर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी चिंताजनक हो सकती है। रोहित शर्मा संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में आगामी टी20 विश्व कप में मेन इन ब्लू का नेतृत्व करेंगे ।