Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma का अलग ही अवतार नजर आने वाला है, ये खिलाड़ी आपको मैदान पर पहले से सुपर फिट दिखेगा। जिसके लिए दिन-रात हिटमैन की कड़ी मेहनत जारी है, इस बीच अब MCA ने रोहित के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है और उसका कैप्शन पढ़कर आप बहुत खुश हो जाएंगे।
हर जगह मेहनत की है Rohit Sharma ने
सोशल मीडिया पर Rohit Sharma की जो भी नई तस्वीरें सामने आ रही है, उसमें वो पहले से काफी ज्यादा ही पतले और फिट लग रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस बार GYM से लेकर पार्क में कड़ी मेहनत की है, हिटमैन की कई सारी तस्वीरें सामने आई थी जिसमें वो पार्क में दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे थे और इस दौरान वो अपने दोस्तों के साथ मेहनत करते दिखे थे।
Rohit Sharma आज-कल GYM में रहने लग गए हैं !
*मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने Rohit Sharma की कुछ नई तस्वीरें शेयर की है।
*जहां इन तस्वीरों में हिटमैन GYM में अलग-अलग वर्कआउट करते दिख रहे हैं।
*वहीं MCA ने तस्वीरें शेयर करने के अलावा हिटमैन के लिए लिखा है खास कैप्शन भी।
*कैप्शन में लिखा- GYM Renovate होने के बाद सबसे पहले रोहित ने यूज किया है।
MCA ने ये तस्वीरें पोस्ट की है कप्तान Rohit Sharma की
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Cricket Association (@mumbaicricassoc)
फैन्स को तस्वीरों के लिए कभी मना नहीं करते हिटमैन
Captain Rohit Sharma clicked with young cricketer during practice session at MCA.!!!📸🔥@ImRo45 ready for own world cricket once again.🐐💪 pic.twitter.com/6waMb24w1H
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 3, 2024
टीम इंडिया को लेकर आई है अपडेट
एक काफी लंबे ब्रेक के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, इसी टेस्ट सीरीज को लेकर अब अपडेट आई है। जहां इस अपडेट के तहत अगले हफ्ते टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है, वहीं 12 तारीख से भारतीय टीम की चेन्नई में ट्रेनिंग शुरू होगी और 15 तारीख से बांग्लादेश टीम भी चेपॉक में अभ्यास करेगी। फिलहाल अभी रोहित, विराट, शमी और बुमराह को छोड़कर टीम के बाकी सभी प्रमुख खिलाड़ी Duleep Trophy खेल रहे हैं, ऐसे में Selectors पहले राउंड का प्रदर्शन देखना चाहते हैं। इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है।