BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Rohit Sharma ने सर जडेजा को बोली ऐसी बात, जिसे सुन आपकी हंसी हो जाएगी आउट ऑफ कंट्रोल

(Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma मैदान पर अलग ही अवतार में नजर आते हैं, जहां Stump Mic पर उनके डायलॉग सुनकर फैन्स को काफी मजे आते हैं। वहीं चौथे टेस्ट मैच के दौरान फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, इस दौरान हिटमैन ने सर जडेजा को कुछ ऐसा बोल दिया सुनकर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी।

फैन्स काफी ज्यादा नाखुश हैं Rohit Sharma से

जी हां, टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma से फैन्स काफी ज्यादा नाखुश है, जिसका कारण है हिटमैन का इस टेस्ट सीरीज में भी बल्ले से फ्लॉप प्रदर्शन। ऐसे में फैन्स रोहित को संन्यास लेने की सलाह देने लगे हैं, साथ ही कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं और इन रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित के टेस्ट करियर को लेकर जल्द ही बोर्ड कुछ बड़ा फैसला ले सकता है। वैसे रोहित बांग्लादेश और कीवी टीम के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान भी बल्ले से फेल ही रहे थे।

Rohit Sharma ने गजब का डायलॉग बोला है सर जडेजा को

*टेस्ट मैच के चौथे दिन से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
*वीडियो में विराट ने पहले बोला- ओवर कौन डाल रहा है, रोहित बोले- जड्डू डाल जड्डू।
*आगे रोहित बोले- यहां से डाल के देख क्या होता है, आगे उन्होंने बोली काफी फनी लाइन।
*रोहित ने कहा-ऐ जड्डू उसको दांत मत दिखा ज्यादा, फिर पंत जडेजा का उत्साह बढ़ाते दिखे।

हंसी छूट जाएगी Rohit Sharma का ये वीडियो देख आपकी

🗣 Captain Rohit: “Aye Jaddu, usko daant mat dikha jyada yaar” 😂 #RohitSharma instructing #RavindraJadeja like he’s unleashing a secret weapon! 🤩 😅#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 5, MON, 30th DEC, 4:30 AM pic.twitter.com/PbEqEcqepT

— Star Sports (@StarSportsIndia) December 29, 2024

बुमराह के जश्न का वीडियो भी अब हो रहा है सुपर वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)

सर जडेजा, रोहित और विराट ने लिया था इस साल बड़ा फैसला

जी हां, इस साल सर जडेजा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया था। इस फैसले के लिए तहत इन तीनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था, तीनों ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास लिया था। वहीं इस फैसले से हर कोई एक बार के लिए हैरान हो गया था, अब देखना अहम होगा की ये तीनों खिलाड़ी टेस्ट और वनडे क्रिकेट कितने समय तक खेलते हैं

Exit mobile version