Rohit Sharma & Hardik Pandya (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL में Rohit Sharma ने कई सालों तक Mumbai Indians की कप्तानी की थी, साथ ही उनकी कप्तानी में टीम ने कई बार ट्रॉफी भी उठाई। लेकिन साल 2024 में पूरी कहानी बदल गई, जहां रोहित की जगह हार्दिक को कप्तानी दे दी गई और टीम के बुरे दिन शुरू हो गए। इस बीच रोहित से जुड़ी नई रिपोर्ट्स आई हैं।
फिर से बड़ा बदलाव किया Mumbai Indians टीम ने
मार्क बाउचर के हेड कोच रहते हुए Rohit Sharma से MI टीम की कप्तानी वापस ले ली गई थी, लेकिन अब मार्क बाउचर की छुट्टी हो गई है। जहां एक बार फिर से MI टीम ने महेला जयवर्धने को अपना हेड कोच बना लिया है, दूसरी ओर पूर्व भारतीय कोच पारस म्हाम्ब्रे भी MI टीम के कोचिंग स्टाफ में जुड़ गए हैं।
Mumbai Indians के साथ ही रहेंगे Rohit Sharma!
*IPL 2025 को लेकर Mumbai Indians टीम से जुड़ी एक नई और बड़ी रिपोर्ट आई सामने।
*इस नई रिपोर्ट के तहत मेगा ऑक्शन पहले MI टीम पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को करेगी रिटेन।
*रोहित के अलावा टीम कप्तान हार्दिक के साथ बुमराह और सूर्यकुमार यादव को करेगी रिटेन।
*वहीं दूसरी ओर लगातार फ्लॉप रहे युवा खिलाड़ी ईशान किशन को रिलीज करेगी ये टीम-रिपोर्ट।
Rohit Sharma से जुड़ा एक ट्वीट
🚨 ROHIT SHARMA SET TO CONTINUE WITH MI. 🚨
– Mumbai Indians set to retain Rohit along with Hardik, Bumrah and Surya. (Express Sports). pic.twitter.com/fmhMavryl8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2024
महेला जयवर्धने के इस वीडियो पर भी डालते हैं नजर
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
हार्दिक को जमकर गालियां दी थी फैन्स
जी हां, हार्दिक पांड्या को जैसे ही MI टीम का कप्तान बनाया गया था, उसके बाद से फैन्स में काफी गुस्सा था। ये गुस्सा IPL 2024 के दौरान हर मैदान पर देखने को मिला, जहां सोशल मीडिया के साथ-साथ मैदान पर हार्दिक को फैन्स ने खूब गालियां दी और गंदे तरीके से Troll किया। साथ ही इस दौरान MI टीम का प्रदर्शन भी IPL 2024 में सुपर फ्लॉप रहा, जहां प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले MI टीम ही बाहर हुई थी। दूसरी ओर खबर ये भी थी कि हार्दिक और तिलक वर्मा में काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव तक करना पड़ा था। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था, ये ही फैन्स हार्दिक को प्यार देने लगे थे और उनकी तारीफ पर तारीफ कर रहे थे।