Team India (Image Credit- Instagram)
पूरी टीम इंडिया और कप्तान Rohit Sharma बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उत्साह से लबरेज नजर आए, साथ ही इस दौरान हिटमैन की कप्तानी की जमकर तारीफ हुई। वहीं सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने अपनी खुशी दिखाई है जीत के बाद।
थोड़े दिनों का ही ब्रेक मिला है Rohit Sharma को
जी हां, कप्तान Rohit Sharma को क्रिकेट से थोड़े दिनों का ब्रेक ही मिला है, जिसके बाद फिर से वो रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे टीम इंडिया से। जहां ये खिलाड़ी अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा, इस सीरीज में कुल 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे और इस घरेलू टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। वहीं इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलेगी और उसमें 5 टेस्ट मैच होंगे।
जीत के बाद Rohit Sharma का खास पोस्ट देखा क्या?
*टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान Rohit Sharma ने खास पोस्ट किया शेयर।
*जिसमें रोहित ने अपनी टीम की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें खिलाड़ी मैदान में एंट्री ले रहे हैं।
*हिटमैन ने बनाया पोस्ट के कैप्शन में दिल वाला इमोजी, WTC की अंक तालिका के टॉप है टीम।
*वहीं कप्तान रोहित के इस पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव के अलावा MI टीम ने भी कमेंट किया है।
Rohit Sharma के इस पोस्ट पर डालते हैं एक नजर
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
मैच के बाद क्या बोले सिराज-यशस्वी और रोहित?
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अश्विन रहे इस सीरीज के हीरो
दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम का काम आसान कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 11 विकेट अपने नाम किए, उसके अलावा एक शतक की मदद से 114 रन बनाए। जिसके बाद उनको मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है, वहीं दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।