भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद, टी20 क्रिकेट में पोस्ट विराट कोहली-रोहित शर्मा ऐरा में प्रवेश कर चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट को छोड़ने का फैसला किया है।
तो वहीं इन दोनों के जाने के बाद भारत की टी20 टीम में दो जगह खाली हुई हैं, जिसमें कई दावेदार हैं। हालांकि, पिछले टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 3 पर खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा देखने को मिल रही है कि क्या उन्हें टी20 टीम में बने रहना चाहिए, क्योंकि इन फाॅर्म संजू सैमसन के साथ, बाकी और विकेटकीपर बाहर बैठे हुए हैं।
आज इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन कारणों के बारे में बताकर, यह जानने की कोशिश करते हैं, जिससे आपकी एक समझ बन पाए कि क्या ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बने रहना चाहिए या नहीं? तो आइए शुरू करते हैं:
1. ओवरऑल और हाल के निराशाजनक नंबर
ऋषभ पंत के टी20 क्रिकेट के ओवरऑल और हाल के समय के आंकड़ों को देखेंगे, तो पाएंगे कि वह उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं। साथ ही पंत को बाकी विकेटकीपर बल्लेबाजों की अपेक्षा टीम इंडिया में ज्यादा मौके भी मिलते हैं। पंत का टीम इंडिया के लिए 75 टी20 मैचों में औसत 23.21 और स्ट्राइक रेट 127.32 का है।
तो वहीं नंबर 2 से लेकर नंबर 6 तक के बल्लेबाजी क्रम पर उनका यह औसत 28 का है। साथ ही नंबर तीन पर उनका बल्लेबाजी औसत 27.50 और स्ट्राइक रेट 131.37 का है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें टी20 टीम में बने रहना चाहिए या नहीं।
2. ऋषभ पंत के प्रतियोगी क्रिकेटर्स की भरमार
किसी भी खिलाड़ी की टीम में जगह तब तक नहीं पक्की नहीं होती है, जब तक वह लगातार प्रदर्शन ना करे। लेकिन पंत के साथ ऐसा नहीं हैं। एक तो उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं, जबकि उनके प्रतियोगी विकेटकीपर क्रिकेटर्स की भरमार लगी हुई है। फिर में उन्हें टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं।
संजू सैमसन के अलावा इस समय बीसीसीआई मैनेजमेंट की नजर में जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल और केएल राहुल मौजूद हैं। अगर पंत को इस समय टी20 क्रिकेट में कोई रिप्लेस करने की रेस में कोई सबसे आगे नजर आ रहा है, तो वो है संजू सैमसन।
3. बड़ी दुर्घटना के बाद सीधा टी20 टीम में सेलेक्शन
गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसकी वजह से वह लगभग 1 साल से ज्यादा क्रिकेट से दूर रहे थे। हालांकि, जब आईपीएल में 2024 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की ताल ठोकी, तो उनका सेलेक्शन टीम इंडिया की टी20 टीम में हो गया। वह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेले।
हालांकि, मैनेजमेंट को ये ध्यान में रखना चाहिए था कि पंत ने भारत के आईपीएल में प्रदर्शन किया, जबकि नेशनल टीम को अलग-अलग देशों में जाकर टी20 क्रिकेट खेलना होता है। अगर इस फैक्टर को मैनेजमेंट ध्यान में रखता, तो शायद चीजें थोड़ी अलग हो सकती थी। लेकिन फिलहाल मैनेजमेंट का माइंडसेट देखकर लग रहा है कि वह पंत के साथ बने रहना चाहते हैं।