Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
सड़क हादसे के कारण Rishabh Pant के क्रिकेट करियर पर लंबा ब्रेक लगा है, जहां अब इस खिलाड़ी को क्रिकेट से दूर हुए करीब 1 साल हो गया है। दूसरी ओर पूरे धैर्य के साथ पंत वापसी के लिए कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं, इस बीच उनकी नई इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है और कई सवाल खड़े कर रही है।
BCCI और DC टीम ने दिया Rishabh Pant का काफी साथ
साल 2022 के आखिरी में Rishabh Pant सड़क हादसे का शिकार हुए थे, घर जाने के दौरान उनकी कार पलट गई थी और समय रहते वो कार से बाहर आ गए थे। उसके बाद से BCCI से उनका काफी साथ दिया था इलाज को लेकर, तो उनकी IPL टीम ने उन्हें रिलीज ना करते हुए भरोसा जताया और इस साल वो टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि पंत का IPL 2024 में बतौर कप्तान और बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन रहता है।
Rishabh Pant के साथ अब ऐसा क्या बुरा हो गया?
*Rishabh Pant ने 2 अलग-अलग इंस्टा स्टोरी की है हाल ही में शेयर।
*इंस्टा स्टोरी में जीवन और मजूबत रहने से जुड़ी बातें लिखी हुई है।
*एक स्टोरी में भगवान के प्लान से जुड़ा एक खास संदेश लिखा है।
*फैन्स अब उनकी ये इंस्टा स्टोरी में क्रिकेट में वापसी से जोड़ कर देख रहे हैं।
इंस्टा स्टोरी पर ये 2 तस्वीरें लगाई हैं Rishabh Pant ने
Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
धोनी के साथ कुछ नई तस्वीरें सामने आई थी पंत की
हाल ही में पंत की बहन साक्षी की सगाई हुई थी, जहां इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी भी मौजूद थे। इसी कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें धोनी पंत के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे कई महीनों से माही और पंत साथ में ही नजर आ रहे हैं, दूसरी ओर फैन्स भी चाहते हैं कि अब पंत CSK टीम के साथ जुड़े और धोनी के बाद टीम की कप्तानी करें।
एक नजर डालते हैं नई तस्वीरों पर भी
View this post on Instagram
A post shared by sunnysingh ੴ (@mesunnysingh)