Rishabh Pant And Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
वो दिन अब दूर नहीं जब Rishabh Pant 22 गज पर वापसी करेंगे, जहां IPL के जरिए पंत एक बार फिर से प्रोफेशनल क्रिकेट में लौट रहे हैं। जिसे लेकर इस खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ही काम किया है और अब बारी मैदान पर उतरने की है। लेकिन मैदान पर उतरने से पहले ही पंत ने गब्बर यानी की शिखर धवन से पंगा ले लिया है।
गब्बर की टीम से Rishabh Pant की टीम का पहला मैच
22 मार्च से IPL 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसका पहला मैच धोनी की चेन्नई का होगा RCB से। तो लीग का दूसरा मैच 23 मार्च को दिल्ली और पंजाब का होगा, जिसमें Rishabh Pant और शिखर धवन आमने-सामने होंगे मोहाली के मैदान पर। उस दिन पंत की क्रिकेट मैदान पर वापसी होगी करीब डेढ़ साल बाद।
Rishabh Pant ने खुद के साथ धवन को भी बच्चा बना दिया
*Rishabh Pant ने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो किया है पोस्ट।
*वीडियो में उनके साथ पंजाब के कप्तान शिखर धवन आ रहे हैं नजर।
*इस दौरान दोनों वीडियो गेम वाली बाइक पर बैठकर एक-दूसरे से पंगा ले रहे हैं।
*शिखर धवन और पंत कई सालों हैं काफी ज्यादा ही अच्छे वाले दोस्त।
गब्बर के साथ Rishabh Pant की खास तस्वीर
Rishabh Pant And Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
शिखर धवन भी पूरे एक्शन में हैं आज-कल
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
IPL 2024 के लिए पूरी दिल्ली टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार , हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक चिकारा।
पंजाब टीम पर भी डाल लेते हैं एक नजर
शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइड, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ प्रताप सिंह।