(Image Credit- Instagram)
Rishabh Pant के लिए साल 2022 का अंत काफी खराब हुआ था, जहां पंत अपने घर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि, किसी को भी उम्मीद नहीं थी की पंत बच जाएंगे। लेकिन वो कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, ऐसा ही कुछ पंत के साथ हुआ और वो सही समय पर कार से बाहर आ गए। वहीं अब उनकी IPL टीम यानी की दिल्ली ने इस सड़क हादसे से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया है।
फिटनेस पर काफी काम कर रहा है ये खिलाड़ी
सड़क हादसे में Rishabh Pant के घुटनों में काफी चोट लगी थी, वहीं विकेटकीपर के तौर पर उनके घुटने सही रहना काफी अहम चीज है। ऐसे में 1 साल से पंत अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं और पहले से उनमें काफी सुधार है। वहीं खुद से जुड़ी हर अपडेट पंत फैन्स को सोशल मीडिया और इंस्टा स्टोरी के जरिए देते आए हैं।
Rishabh Pant के सड़क हादसे ने अक्षर पटेल की नींद उड़ा दी थी
*Rishabh Pant के साथ हुए सड़क हादसे को हुए 1 साल पूरे, DC ने शेयर किया वीडियो।
*इस वीडियो में अक्षर पटेल ने बोला- कार देख मुझे तो लगा पंत तो अब गया।
*साथ ही अक्षर पटेल ने बताया की हादसे के बाद सभी ने मुझसे कॉल पर पूछा था पंत का हाल।
*वहीं वीडियो में DC टीम ने दिखाया इस खिलाड़ी का पूरा 1 साल का रिकवरी का सफर।
दिल्ली टीम ने Rishabh Pant को लेकर ये वीडियो किया है पोस्ट
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
हाल ही में फैन्स के साथ ये इंस्टा स्टोरी शेयर की थी पंत ने
Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
पंत की जगह कई खिलाड़ियों को मिला मौका
दूसरी ओर पंत को टीम इंडिया से खेले 1 साल का समय हो गया है, ऐसे में इस खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया से कई विकेटकीपर-बल्लेबाज खेले हैं। जहां इस लिस्ट में ईशान किशन, केएस भरत, जितेश शर्मा और संजू सैमसन का नाम शामिल है, दूसरी ओर इस साल वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी केएल राहुल ने निभाई थी।