(Image Credit- Instagram)
Team India के लिए पर्थ टेस्ट मैच का पहला दिन बल्लेबाजी में खास नहीं रहा, लेकिन टीम ने गेंदबाजी में अपना पूरा दम दिखाया। वहीं इस दौरान Rishabh Pant के साथ 22 गज पर कुछ ऐसा हो गया, जिसे देख भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों की हंसी छूट गई और कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने एक कमाल का किस्सा भी सुना दिया।
ऑस्ट्रेलिया टीम भी बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही है
पर्थ टेस्ट मैच में पहले Team India अपनी बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप साबित हुई, जहां बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो गई और उसके बाद टीम को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही Troll किया गया। लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम भी बल्लेबाजी में अब संघर्ष कर रही है, जहां टीम के पहले 5 विकेट काफी जल्दी गिर गए और इस दौरान 3 विकेट बुमराह ने लिए तो 1-1 विकेट हर्षित राणा और सिराज के खाते में आया।
Team India के खिलाड़ियों ने पंत का बनाया खूब मजाक
*Rishabh Pant के साथ पर्थ में बल्लेबाजी के दौरान हुआ छोटा सा हादसा।
*जहां 22 गज पर एक गेंद जाकर सीधे लगी ऋषभ पंत के प्राइवेट पार्ट पर।
*जिसके बाद पवेलियन में बैठे विराट और हार्षित राणा की छूट गई हंसी।
*तो कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने इस तरह गेंद लगने का एक पुराना किस्सा बताया।
Team India के खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था
Commentary box giving us 𝘿𝙚𝙨𝙞 𝙑𝙞𝙗𝙚@RaviShastriOfc and @wasimakramlive dive into a “crucial” discussion in the commentary box! 😂
Watch #AUSvINDonStar 👉 LIVE NOW on Star Sports 1! #ToughestRivalry pic.twitter.com/OoimVxfvL6
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2024
डेब्यू टेस्ट विकेट मिलने के बाद राणा पूरे जोश में थे
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
Nathan Lyon ने किया ऋषभ पंत से गजब का सवाल
वहीं पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन केएल राहुल के विकेट को लेकर हुए विवाद के बीच, एक काफी ज्यादा मजेदार चीज देखने को मिली। जहां Nathan Lyon ने Rishabh Pant से एक मजेदार सवाल किया था, जिसका वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल Nathan Lyon ने पंत से पूछा था कि- IPL के ऑक्शन में तुम कहा जा रहे हो, इस सवाल में ऋषभ पंत ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और कहा था – No Idea। वैसे जानकारों की माने तो इस बार के मेगा ऑक्शन में पंत पर करोड़ों की रकम लगाई जाएगी, ऐसा भी हो सकता है कि वो ऑक्शन के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दे।