BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Rishabh Pant के जबरा फैन हैं Sameer Rizvi, खुद ने बताया पहली मुलाकात में क्या बात हुई थी

Rishabh Pant के जबरा फैन हैं Sameer Rizvi खुद ने बताया पहली मुलाकात में क्या बात हुई थी

Rishabh Pant के जबरा फैन हैं Sameer Rizvi खुद ने बताया पहली मुलाकात में क्या बात हुई थी

Sameer Rizvi And Rishabh Pant (Image Credit-Instagram)

सड़क हादसे के बाद Rishabh Pant ने जिस तरह क्रिकेट में वापसी की है, उसका हर कोई फैन हो गया है। दूसरी ओर पंत अब युवा खिलाड़ियों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं, ऐसे में CSK टीम से खेल चुके Sameer Rizvi ने भी इस खिलाड़ी को लेकर बयान दिया और इस दौरान समीर ने पंत की भर-भर के तारीफ पर तारीफ की है।

धाकड़ प्रदर्शन किया था टेस्ट क्रिकेट में Rishabh Pant ने

जी हां, Rishabh Pant ने डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में बेहद दमदार प्रदर्शन किया था, जहां इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ वापसी की थी। ऐसे में चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में पंत ने तेजी से बल्लेबाजी की, तो दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ इस प्रारूप में भी खुद को साबित कर दिया और बता दिया कि उनकी जगह टीम में कोई भी नहीं ले सकता है। इससे पहले पंत ने टी20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन किया था।

Rishabh Pant के बहुत बड़े वाले फैन हैं Sameer Rizvi

*Rishabh को बोला था मैंने कि, आपकी बल्लेबाजी को काफी पसंद करता हूं मैं- Rizvi।
*Sameer Rizvi बोले- पंत ने सड़क हादसे के बाद जो वापसी की, वो चीज मोटिवेट करती है।
*पंत निडर होकर और खुलकर बल्लेबाजी करती है और मुझे उनकी ये बात पसंद है- समीर।
*जिस तरह से पंत ने IPL में शानदार कमबैक किया था, वो देखकर मैं खुश था-समीर रिजवी।

समीर ने ये बयान दिया है Rishabh Pant को लेकर

फैन्स को काफी पसंद आई थी पंत की ये वाली रील वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

दिल्ली टीम नहीं छोड़ेगी ऋषभ पंत का साथ

IPL 2025 को लेकर इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, ऐसे में कई स्टार खिलाड़ी इधर से उधर जाएंगे। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली टीम ऋषभ पंत का साथ नहीं छोड़ने वाली है, ऐसे में पंत ही नए खिलाड़ियों के दल के साथ DC टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वैसे दिल्ली आज तक खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है, अब देखना होगा की साल 2025 में एक बार फिर से इस पंत की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Exit mobile version