(Image Credit- Instagram)
करीब डेढ़ साल बाद Rishabh Pant ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी की है, जहां वो दिल्ली टीम के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच KKR टीम के सह मालिक यानी की Shah Rukh Khan का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने पंत के साथ हुए सड़क हादसे पर बात की है।
दिल्ली टीम ने कैसा प्रदर्शन किया है Rishabh Pant की कप्तानी में?
वहीं Rishabh Pant की कप्तानी वाली दिल्ली टीम को हाल ही में हार मिली है, ये हार DC टीम की KKR के खिलाफ आई है। तो दूसरी ओर अंक तालिका पर दिल्ली टीम इस समय 6वें स्थान पर है, जहां इस टीम ने अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को 5 में जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है।
Rishabh Pant के साथ हुए हादसे को देख SRK डर गए थे
*मैं Rishabh Pant की कार का हाल देख काफी डर गया था- Shah Rukh Khan
*आगे बोलते हुए SRK ने कहा कि- पंत की उम्र के बच्चे मेरे बेटे की तरह हैं।
*पंत की वापसी देख और उनको को खेलता देख काफी अच्छा लग रहा है- SRK।
*साल 2022 के अंत में घर जाते समय पंत हुए थे हाईवे पर सड़क हादसे का शिकार।
SRK ने इस वीडियो में की Rishabh Pant के सड़क हादसे पर बात
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
दादा के साथ SRK की तस्वीरें आई मुकाबले के बाद में
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
पंत को मिलेगी टीम इंडिया की उप कप्तानी?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होगा, इस बीच अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या की जगह पंत को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए, टीम इंडिया की उप-कप्तानी दी जा सकती है। जिसका कारण हार्दिक का IPL में बतौर कप्तान और खिलाड़ी फ्लॉप प्रदर्शन है, तो दूसरी ओर पंत इन दोनों खेमों में सुपरहिट प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देखना अहम होगा की अब टीम इंडिया की उप-कप्तानी किस खिलाड़ी के खाते में आती है।