
Rishabh Pant (Photo Source: Getty Images)
Rishabh Pant Completes 5000 International Runs: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए। 61 रन की पारी खेलने के दौरान पंत ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है।
ऋषभ पंत ने इस मैच के दौरान 5000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिये हैं। ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज भी बने। ऋषभ पंत ने पहली पारी में जुझारू इनिंग्स खेली थी। उन्होंने 98 गेंद में 40 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया था।
पंत ने पहली पारी में क्रीज पर 149 मिनट बिताये और शरीर पर कई चोटें खाते हुए 98 गेंदों में 40 रन बनाए। पंत ने इस पारी के बाद कहा था कि, वह आक्रमण करने की मानसिक स्थिति में नहीं थे। इस बल्लेबाज ने हालांकि दूसरी पारी में विपरीत अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क की लगातार गेंदों पर बड़े छक्के जड़े। उन्होंने स्कॉट बोलैंड और ब्यू वेबस्टर को भी नहीं बख्शा और दोनों गेंदों के खिलाफ बड़े शॉट्स लगाए।
जारी BGT में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं Rishabh Pant
जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। पंत ने पांच मैचों में 255 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। हालांकि वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। पहली पारी में 185 रन बनाने वाले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ढेर करके चार रन की मामूली बढ़त हासिल की।
भारत के लिए 150 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पंत ने सात शतक और 23 अर्द्धशतक की मदद से 33..97 की औसत से 5,028 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159* है। टेस्ट में उन्होंने 43 मैचों और 75 पारियों में 42.11 की औसत से 2,948 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 15 पारियां शामिल हैं। 31 वनडे मैचों में उन्होंने 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं। वहीं 76 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 27.26 की स्ट्राइक रेट से 1,209 रन बनाए हैं।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

