Shakib Al Hasan (Photo Source: X/Twitter)
बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मामला का दर्ज किया गया है। मृतक के पिता रफीकुल इस्लाम ने ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में शाकिब और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के एडबोर रिंग रोड पर एक रैली के दौरान सीने और पेट में गोली मार कर रुबेल की हत्या कर दी गई थी। रुबेल को अस्तपताल ले जाया गया, लेकिन 7 अगस्त को उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि, रुबेल सरकार के खिलाफ रैलियों में शामिल थे और इसके बाद दुर्घटना हुई।
बांग्लादेशी एक्टर पर भी लगा आरोप
शाकिब अल हसन के अलावा बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस अहमद के खिलाफ भी हत्या का केस दर्ज किया गया है। शाकिब इस मामले में 28वें और फिरदौस 55वें आरोपी है। गौरतलब है कि, शाकिब और फिरदौस दोनों शेख हसीना की अवामी लीग पॉलिटिकल पार्टी का हिस्सा थे, और शाकिब हसीना की सरकार में पूर्व सासंद भी थे। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक 400-500 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।
सरकार के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान करीबन 450 से अधिक लोग मारे गए थे। बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए पूर्व पीएम शेख हसीना देश छोड़कर भाग गई थी। वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें, नजमुल हसन शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान 15 सालों से अधिक समय तक खेल मंत्री थे। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान फारूक अहमद नजमुल हसन को पद से हटाकर बीसीबी के नए अध्यक्ष बने हैं।
पाकिस्तान दौरे का हिस्सा है शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है, जहां टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। देश में मौजूदा राजनीतिक संकट के बावजूद शाकिब को पाकिस्तान दौरे में भाग लेने के लिए अंतरिम सरकार से अनुमति मिली है। शाकिब ने अब तक अपने खिलाफ दर्ज हत्या के मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।