Travis Head (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024, RCB vs SRH: Travis Head Won POTM Award: आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया। मुकाबले में SRH ने बेंगलुरु को 25 रनों से मात देकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने शानदार लड़ाई, लेकिन टीम 20 ओवरों के अंत में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन ही बना पाई। हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहे ट्रैविस हेड (Travis Head), जिन्होंने टीम के लिए शतकीय पारी खेली। ट्रैविस हेड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Travis Head ने 39 गेंदों में जड़ा था शतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने शानदार शुरुआत की थी। SRH ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 76 रन बनाए थे। ट्रैविस हेड (Travis Head) ने पावरप्ले के अंदर ही मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई थी। अभिषेक शर्मा (34) 9वें ओवर में रीस टॉपली के खिलाफ आउट हुए थे।
ट्रैविस हेड (Travis Head) ने अपना आक्रमक खेल जारी रखा, और पारी के 12वें ओवर में मात्र 39 गेंदों में शतक जड़ा था। हेड आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। ट्रैविस हेड अगले ही ओवर में लॉकी फग्यूर्सन का शिकार बने थे। उन्होंने 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रनों की शानदार पारी खेली।
ट्रैविस हेड के बाद हेनरिक क्लासेन (67), एडेन मार्करम (32*) और अब्दुल समद (37*) ने भी अपना शानदार खेल दिखाया। जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में अपने ही हाईस्ट टोटल (277) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 287 रन बोर्ड पर लगाए।
मैंने गेंद को जिस तरह से हिट किया उससे खुश हूं- ट्रैविस हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद ट्रैविस हेड ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,
मुंबई के मैच के बाद यह एक और रोमांचक मुकाबला रहा। हमने सोचा था कि हमें पहले छह ओवरों में परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होगा। लेकिन हमारे पास बल्लेबाजी क्रम था और उनके पास गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजी करने का लाइसेंस था। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह कॉम्प्लिमेंट करते हैं। वह (अभिषेक शर्मा) एक युवा लड़का है, हमने एक-दूसरे पर भरोसे जताया है। आज मैंने गेंद को जिस तरह से हिट किया उससे खुश हूं।