RR vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024 का एलिमनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल (22 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम के साथ दूसरे क्वालीफायर में आमने सामने होगी। वहीं जो भी टीम ये मैच हारेगी उसका सफर इस आईपीएल में यहीं समाप्त हो जाएगा। इस आर्टिकल में हम आज बात करेंगे कि इस मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच और वहां के मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
RCB vs RR: Eliminator मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की Pitch रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं और ज्यादा मैच रोमांचक रहे हैं। इस मैदान की पिच को प्रिडिक्ट करना कोई आसान काम नहीं है। हालांकि, इस सीजन के ट्रेंड को देखें तो कहा जा सकता है कि एक हाईस्कोरिंग मैच यहां देखने को मिलेगा। यहां तेज गेंदबाज 66 फीसदी और स्पिनर 34 फीसदी विकेट निकालते हैं। पहली पारी की औसत स्कोर 168 है तो यहां रन बनने की पूरी संभावना है।
RCB vs RR: Eliminator के लिए अहमदाबाद की Weather रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: RR vs RCB Dream11 Prediction
IPL Stats & Records (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)
अब तक इस मैदान पर 34 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है। यहां पर टॉस की भूमिका उतनी नहीं रहती है क्योंकि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं।
कुल मैच | 34 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 15 |
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 18 |
टॉस जीतने वाली टीम ने जीता | 16 |
टॉस हारने वाली टीम ने जीता | 17 |
नो रिजल्ट | 1 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 233/3 |
लोएस्ट टीम टोटल | 102 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 172 |
हाईएस्ट टोटल जिसे हासिल किया गया हो | 205 |