Sanju Samson (Photo Source: IPL/BCCI)
Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने नए विकेटकीपर का खुलासा किया है।
संजू सैमसन ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया है जिसमें चहल गेंदबाजी कर रहे हैं। चहल ने बल्लेबाज को गेंद डाली और दस्ताने पहने कोई विकेटकीपिंग कर रहा था। जब आप ध्यान से देखेंगे तो वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं। वह कप्तान-विकेटकीपर संजू सैमसन का हेलमेट पहने तेज तर्रार कीपिंग कर रहे हैं। संजू ने वीडियो शेयर कर पूछा की क्या फैंस इस नए विकेटकीपर को पहचान पा रहे हैं।
इस वीडियो के सामने आते ही कुछ लोग बातें बनाने लगे की क्या संजू सैमसन अगले मैच में नहीं खेलेंगे? आपको बता दें कि आप किसी भी ऐसी बातों पर भरोसा नहीं करे। टीम के खिलाड़ी अक्सर ड्रेसिंग रूम में मस्ती मजाक करते पाए जाते हैं। आइए देखें क्या हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन, RCB के खिलाफ-
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमेन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, नांद्रे बर्गर
देखें वीडियो
Sanju Samson new instagram story before RCB vs RR match. Who is this guy who will replace Sanju Samson.#SanjuSamson #rcbvsrr #RRvsRCB #IPL pic.twitter.com/p48RRVKWvC
— Shubham Srivastava (@ShubhamSri74729) May 20, 2024
एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में होगी भिड़ंत
RCB लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को पिछले 5 मैचों में एक भी जीत नहीं मिल सकी है। ऐसे में RCB एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। साल 2015 में जब इन दोनों टीमों ने एलिमिनेटर मैच खेला था तो उस मैच को आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में जीता था।
उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान 109 रन पर आउट हो गई थी। ऐसे में इस बार भी राजस्थान रॉयल्स पर दबाव रहेगा।