Virat Kohli (Photo Source: IPL)
आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और टीम शानदार खेल दिखा रही है। बेंगलुरु ने मात्र 35 के स्कोर पर तीन बड़े विकेट गंवा दिए।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहतरीन है। फैंस और टीम को उम्मीद थी कि वह एक बार फिर बड़ी पारी खेल सकते हैं। लेकिन विराट अरशद खान का शिकार बने और पहले होम मैच में 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए।
गुजरात के खिलाफ सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है।
आईपीएल में 58वीं बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वह अब तक 58 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले नंबर पर है, जो 80 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। वहीं, दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर है, जो आईपीएल में 72 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज-
80 – रोहित शर्मा
72 – दिनेश कार्तिक
58-विराट कोहली
57 – रॉबिन उथप्पा
56- शिखर धवन
53 – सुरेश रैना
आईपीएल 2025 में विराट कोहली के स्कोर पर डालें नजर
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक तीन मैचों में 97 रन बनाए हैं।
7(6) vs गुजरात टाइटंस
31(30) vs चेन्नई सुपर किंग्स
59*(36) vs कोलकाता नाइट राइडर्स