RCB vs GT (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2023 में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस 18 अंको के साथ पहले ही प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस वक्त 14 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम 16 अंको के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है। लेकिन मैच से पहले बैंगलोर का मौसम खिलाड़ियों और फैंस की चिंता बढ़ाने का काम कर रही है।
RCB और GT के मैच के दौरान ऐसा रहेगा चिन्नास्वामी के मौसम का हाल
Accuweather के मौसम रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के मैच के दौरान भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि यह केवल एक घंटे तक रह सकता है। जिसके चलते खेल कम से कम 90 मिनट के देरी से शुरू हो सकता है।
हवा 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है जबकि आकाश में 56 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। चिन्नास्वामी स्टेडियम के पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रहती है। जिसके चलते फैंस को एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पिछले मैच में विराट और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने दिखाया था कमाल
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी आईपीएल 2023 के इस सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी हुई थी। विराट कोहली ने 63 गेंदो में 100 रनों की पारी खेली थी। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 71 रन बनाए थे।
RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस (702 रन) के साथ ऑरेंज कैप की रेस में पहले पायदान वहीं विराट कोहली (538 रन) के साथ पांचवे पायदान पर मौजूद है। आपतो बता दें चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच 148 रनों की साझेदारी हुई थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी दोनों की जोड़ी शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकती है।