
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की है। टीम अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी।
आगामी मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन के ऊपर सबकी नजरें रहने वाली है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अब तक उनका प्रदर्शन कैसा रहा है, आइए आपको बताते हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली ने पांच मैचों में 143.9 की स्ट्राइक रेट से 344 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। उन्होंने इस प्रदर्शन के दौरान कई बार टीम को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से बाहर निकाला है।
- मैच: 5
- रन: 344
- हाईएस्ट स्कोर: 101
- शतक: 1
- अर्धशतक: 3
- स्ट्राइक रेट: 143.9
- बाऊंड्री: 46 (35 चौके, 11 छक्के)
आईपीएल 2025 में विराट का प्रदर्शन
विराट कोहली ने जारी आईपीएल में दो मैचों में 90 की औसत, 136.36 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में 59 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी। वहीं, फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 गेंदों में 31 रन बनाए थे।
RCB vs GT: मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर डालिए नजर-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
गुजरात टाइटंसः
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा