(Image Credit- Instagram)
कैसे IPL जैसे मेगा टूर्नामेंट में फेल हुआ जाता है, ये चीज RCB टीम से सीखनी चाहिए। स्टार खिलाड़ियों से लबरेज ये टीम फिर से सभी फैन्स को निराश कर रही है, साथ ही इस टीम ने फैन्स की उम्मीदों पर बड़े प्यार से पानी फेरा है। वहीं लगातार हार के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने लायक है और उसका वीडियो भी सामने आया है।
RCB टीम के बल्लेबाज के पास है ऑरेंज कैप
एक तरफ जहां RCB टीम लगातार हार की कहानी लिख रही है, तो दूसरी ओर टीम के बल्लेबाज यानी की विराट कोहली के पास इस समय ऑरेंज कैप है। जहां कोहली ने लीग में अभी तक खेले 7 मैचों में कुल 361 रन बना लिए हैं, साथ ही विराट के खाते में इस समय 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी हैं। तो दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रनों के मामले में, राजस्थान टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग है।
ड्रेसिंग रूम में बस रोने ही वाले थे RCB टीम के खिलाड़ी
*IPL 2024 में फाफ की RCB टीम अभी तक हार चुकी है कुल 6 मुकाबले।
*SRH के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के इंस्टा पर एक वीडियो हुआ पोस्ट।
*वीडियो में RCB के खिलाड़ी हताश बैठे हैं ड्रेसिंग रूम में, नहीं सुन रहे कोच की बात।
*हर एक खिलाड़ी नजर आया मायूस, प्लेऑफ में पहुंचना हो चुका है हद से ज्यादा मुश्किल।
मैच के बाद RCB टीम के ड्रेसिंग रूम का वीडियो
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
दिनेश कार्तिक ने भी पोस्ट किया शेयर
दूसरी ओर कल दिनेश कार्तिक ने 83 रनों की शानदार पारी खेली थी, फिर भी RCB टीम नहीं जीत पाई। जिसके बाद कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें मैच से जुड़ी कुछ तस्वीरें थी। साथ ही कैप्शन में लिखा था- हर लाइन क्रॉस नहीं कर पाए, लेकिन हमने पूरा प्रयास किया था। इस IPL में डीके का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, साथ ही वो हर मैच में अतरंगी शॉट्स से फैन्स को अपना मुरीद बना रहे हैं।
एक नजर डालते हैं कार्तिक के पोस्ट पर
A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)