Site icon
BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

RCB के खिलाफ 3 विकेट लेकर नूर अहमद पर्पल कैप लिस्ट में बने नंबर 1, ऑरेंज कैप पर इस बल्लेबाज का कब्जा

RCB के खिलाफ 3 विकेट लेकर नूर अहमद पर्पल कैप लिस्ट में बने नंबर 1 ऑरेंज कैप पर इस बल्लेबाज का कब्जा

RCB के खिलाफ 3 विकेट लेकर नूर अहमद पर्पल कैप लिस्ट में बने नंबर 1 ऑरेंज कैप पर इस बल्लेबाज का कब्जा

Noor Ahmed (Photo Source: Getty)

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर नूर अहमद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में तीन विकेट लेकर पर्पल कैप लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। इन तीन विकेट के साथ नूर के खाते में कुल 7 विकेट हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। पर्पल कैप की रेस में नूर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के शार्दुल ठाकुर को पीछे छोड़ दिया है, जिनके खाते में कुल 6 विकेट है।

शार्दुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तीन विकेट लिए थे। वहीं बात ऑरेंज कैप की करें तो यहां एलएसजी के विस्टफोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन इस वक्त टॉप पर हैं। हम आपको बताएंगे कि इस वक्त ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन टॉप 5 में है।

IPL 2025 पर्पल कैप की लिस्ट

प्लेयर मैच ओवर गेंदें विकेट औसत रन
नूर अहमद 2 8 48 7 7.71 54
शार्दुल ठाकुर 2 6 36 6 8.83 53
जोश हेज़लवुड 2 6 36 4 7 28
खलील अहमद 2 8 48 4 14.25 57
क्रुणाल पंड्या 2 4 24 3 9.67 29

IPL 2025 ऑरेंज कैप की लिस्ट

प्लेयर मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के
निकोलस पूरन 2 2 145 72.5 258.93 12 13
मिशेल मार्श 2 2 124 62 185.07 13 8
ट्रैविस हेड 2 2 114 57 193.22 14 6
इशान किशन 2 2 106 106 220.83 11 6
ध्रुव जुरेल 2 2 103 51.5 163.49 10 6

 

रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 विकेट से हराया। आरसीबी की यह इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम चेन्नई का किला भी भेदने में कामयाब रही है क्योंकि उन्होंने सीएसके को उन्हीं के घर पर 17 साल के लंबे अरसे बाद हराया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवर में 146 ही रन बना सकी।
FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version