BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

RCB के खिलाफ गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं धोनी, नेट्स में जमकर किया अभ्यास

RCB के खिलाफ गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं धोनी नेट्स में जमकर किया अभ्यास

RCB के खिलाफ गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं धोनी नेट्स में जमकर किया अभ्यास

Dhoni (Image Credit- Instagram)

सोशल मीडिया पर जैसे ही धोनी का कोई भी वीडियो आता है, वो फैन्स के बीच सुपर वायरल हो जाता है। वहीं उनके अभ्यास से जुड़े वीडियो तो जमकर शेयर किए जाते हैं, साथ ही माही नेट सेशन के बीच लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं। लेकिन इस बार सभी के प्यारे थाला ने बल्ला छोड़ गेंद को थाम लिया है और वो वीडियो भी सोशल मीडिया की दुनिया में आग की तरह फैल गया है उनके दीवानों के बीच।

Bengaluru एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी थी भारी भीड़

जी हां, अब CSK टीम को अपना आखिरी लीग मैच RCB के खिलाफ खेलना है, वहीं दोनों टीमों के बीच ये महा मुकाबला Bengaluru में खेला जाएगा। इसी कड़ी में धोनी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो Bengaluru एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान उन्हें देखने के लिए फैन्स की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसके चलते माही भारी सुरक्षा में एयरपोर्ट से बाहर निकले थे।

धोनी अब अपनी टीम के लिए गेंदबाजी भी करेंगे

*CSK ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो किया है शेयर।
*इस वीडियो में धोनी नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए आ रहे हैं नजर।
*वहीं गेंदबाजी के दौरान माही नजर आ रहे हैं पूरी तरह से फिट भी।
*थाला को गेंदबाजी करता देख फैन्स ने किए पोस्ट पर गजब के कमेंट्स।

आप धोनी के इस वीडियो को एक बार नहीं कई बार देखना पसंद करेंगे

View this post on Instagram

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

Bengaluru एयरपोर्ट से माही का ये वीडियो सामने आया था

View this post on Instagram

A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)

बारिश डाल सकती है महा मुकाबले में खलल

IPL 2024 के प्लेऑफ में तीन टीमें अपनी जगह बना चुकी है, जहां इस लिस्ट में SRH, KKR और RR टीम का नाम है। ऐसे में एक टीम का आना बाकी है, जो CSK या RCB में से कोई एक टीम होगी। जिसका फैसला 18 तारीख को होगा, इसी दिन RCB बनाम CSK का मैच होगा। लेकिन इस मुकाबले में भी बारिश खलल डाल सकती है, अगर ऐसा होता है तो फिर RCB टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट सकता है पूरी तरह।

Exit mobile version