Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

RCB के खिलाड़ी ने बिना पूछे विराट कोहली के Kit Bag में डाला हाथ, फिर जो हुआ…

RCB के खिलाड़ी ने बिना पूछे विराट कोहली के Kit Bag में डाला हाथ फिर जो हुआ

RCB के खिलाड़ी ने बिना पूछे विराट कोहली के Kit Bag में डाला हाथ फिर जो हुआ

(Image Credit- Instagram)

विराट कोहली का अपना एक अलग टशन है, जिससे हर कोई प्रभावित रहता है। वहीं RCB टीम के युवा खिलाड़ी भी विराट के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं, वहीं अब इस टीम के ड्रेसिंग रूम से एक ऐसी स्टोरी सामने आई है। जिसे सुन आप हैरान भी हो जाएंगे और आपको हंसी भी आएगी।

 जब युवा खिलाड़ी ने डाला विराट कोहली के Kit Bag में हाथ

RCB टीम के सोशल मीडिया पर के वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रजत पाटीदार और यश दयाल ने एक खुलासा किया है। दोनों ने बताया कि Swastik Chikara ने विराट से बिना पूछे उनके Kit Bag में हाथ डाला था, इस दौरान स्वास्तिक ने विराट का परफ्यूम भी इस्तेमाल किया था। इसे लेकर स्वास्तिक ने कहा कि- विराट अपने बड़े भाई है, तो मैं उनको चैक कर के बता रहा था कि परफ्यूम अच्छा है ये बेकार है। साथ ही वीडियो में स्वास्तिक ने बताया कि- बाद में विराट भाई ने पूछा था कि कैसा था परफ्यूम, तो मैं बोला अच्छा था। अब ये वीडियो फैन्स के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

पहले मैच में जमकर चला था विराट कोहली का बल्ला

RCB टीम ने IPL 2025 में अपना पहला मैच KKR के खिलाफ खेला था, जहां इस मैच में रजत पाटीदार की टीम ने जीत की कहानी लिखी थी। साथ ही विराट कोहली का बल्ला भी जमकर चला था, कोहली ने इस मैच में 36 गेंदों पर 59 रन बनाए थे और साथ ही वो नाबाद भी लौटे थे।

विराट कोहली से जुड़ी कहानी इस वीडियो में बताई गई है

कोहली का ये रिकॉर्ड खौफ पैदा कर देगा विरोधियों में

फैन्स को RCB के दूसरे मैच का है बेसब्री से इंतजार

*RCB टीम के अगले मैच को लेकर फैन्स काफी ज्यादा ही उत्साहित हैं।
*जहां ये टीम अपना अगला मैच 28 मार्च के दिन खेलने उतरने वाली है।
*इस मैच में RCB टीम के सामने CSK की चुनौती रहने वाली है इस बार।
*ये मुकाबला चेन्नई में होगा, जिसमें देखने को मिलेगा धोनी-विराट का मिलन।

Exit mobile version