Virat Kohli & Dinesh Karthik (Photo Source: BCCI/IPL)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का IPL में खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। बुधवार, 22 मई को IPL 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया और क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई। इस हार के बाद आरसीबी के खिलाड़ी बेहद निराश और गमगीन नजर आए।
इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप (Ian Bishop) को लगता है कि एंडी फ्लावर (Andy Flower) वह आदमी हैं, जो आरसीबी को आईपीएल के अगले कुछ सीजन में अच्छी तरह गाइड करेंगे। एंडी फ्लावर लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप को छोड़कर इस बार आरसीबी के साथ जुड़े थे। उन्होंने हेड कोच संजय बांगर को रिप्लेस किया था।
उनके नेतृत्व में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले हॉफ में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दूसरे हॉफ में जबरदस्त वापसी की। बता दें कि आरसीबी ने शुरुआती 8 मैचों में से सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की थी। हालांकि, इसके बाद फाफ डु प्लेसिस की टीम ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी।
RCB की हार के बाद इयान बिशप ने दिया बोल्ड बयान
अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद इयान बिशप (Ian Bishop) को लगता है कि एंडी फ्लावर (Andy Flower) सही कैंडिडेट है, जो आरसीबी को अगले कुछ सीजन में आगे ले जाएंगे। इयान बिशप ने 23 मई को ट्वीट किया, ‘मेरा मानना है कि अगर कोई आरसीबी को अगले कुछ सीजन में आगे ले जा सकता है, तो वह एंडी फ्लावर हैं।’
I believe that if anyone can take RCB forward in the next couple of seasons , it is Andy Flower.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) May 23, 2024
एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वह क्वालीफायर 2 में पहुंच गया है और अब 24 मई को उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।