Ravindra Jadeja Press Conference Controversy
भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। उनके इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में अफवाहों का दौर शुरू हो गया कि कहीं अश्विन ने लगातार मौके न मिलने के कारण क्रिकेट को अलविदा तो नहीं कह दिया।
बहरहाल, उनके संन्यास के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों, बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। वहीं इसी कड़ी में रवींद्र जडेजा का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने अश्विन के साथ मिलकर भारत के लिए कई मैच जिताए हैं। जडेजा ने कहा कि उन्हें अश्विन के संन्यास के बारे में कुछ मिनट पहले ही पता चला।
रवींद्र जडेजा ने कहा, मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस से पांच मिनट पहले ही संन्यास के बारे में पता चला था और काफी चौंकाने वाला था। हमने पूरा दिन साथ बिताया और उन्होंने किसी प्रकार का कोई हिंट तक नहीं दिया। इसके बारे में मुझे लास्ट मोमेंट में पता चला। हम सभी जानते हैं कि अश्विन का दिमाग कैसे काम करता है। वह मेरे ऑन-फील्ड मेंटोर की तरह हैं। हमने सालों साथ में खेला है। हम मैदान पर एक-दूसरे को मैच सिचुएशन, बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, इस बारे में मैसेज देते रहते थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सुर्खियों में जडेजा
हालांकि, अब रवींद्र जडेजा अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने अंग्रेजी में नहीं बल्कि हिंदी में जवाब दिए। यही नहीं इसके बाद उन्होंने बस पकड़ने की बात कह कर प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्दी खत्म कर दी। अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इसकी आलोचना कर रहा है। चैनल-7 ने इसे अजीब बताया और उसके मुताबिक जडेजा ने अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
A post shared by Sports Tak (@sportstakofficial)
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात की जाए तो फिलहाल दोनों टीम 1-1 मैच चुकी है और तीसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।