Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram)
टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद Ravindra Jadeja क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं, जहां इस खिलाड़ी को काफी लंबा ब्रेक मिला है। टी20 इंटरनेशनल से जडेजा संन्यास ले चुके हैं, तो वहीं लंका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में उनको नहीं चुना गया है। ऐसे में जडेजा ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं और अब उन्होंने एक खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है।
अहम अपडेट आया है Ravindra Jadeja को लेकर
चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar और कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Ravindra Jadeja को लेकर भी बात की थी, जहां से एक अहम अपटेड सामने आई है। जिसके तहत Agarkar ने बताया कि जडेजा को वनडे टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है, वो वनडे क्रिकेट की योजना में हैं और टेस्ट क्रिकेट में भी उनकी अहम भूमिका रहेगी। वैसे टीम इंडिया को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदानों पर टेस्ट सीरीज खेलनी है।
रिंकू सिंह काफी खास हैं Ravindra Jadeja के
*इन दिनों हद से ज्यादा सोशल मीडिया पर समय बिता रहे हैं Jadeja
*इसी कड़ी में उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।
*तस्वीर में जडेजा ने दिया फनी पोज, तो पीछे से नजर आ रहे हैं रिंकू सिंह।
*साथ ही जडेजा ने तस्वीर पर लिखा है- हैलो रिंकू रूक जा यार।
एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करता है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
3 बड़े झटके लगे थे टीम इंडिया को
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया को 3 बड़े झटके लगे थे, जिसका ऐलान एक-एक कर के हो रहा था। जहां इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही सबसे पहले विराट कोहली ने टी20 इंंटरनेशनल को अलविदा कहा था, उसके कुछ देर बार रोहित ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। वहीं अगले दिन जडेजा ने सोशल मीडिया के जरिए टी20 इंटरनेशनल छोड़ने का ऐलान कर दिया था, ऐसे में अब इन तीनों की टी20 क्रिकेट में जगह को भर पाना मुश्किल है।