BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ravi Shastri तो Jasprit Bumrah के सुपर फैन निकले, देखो कैसे उनके नाम की माला जप रहे हैं

Ravi Shastri तो Jasprit Bumrah के सुपर फैन निकले देखो कैसे उनके नाम की माला जप रहे हैं

Ravi Shastri तो Jasprit Bumrah के सुपर फैन निकले देखो कैसे उनके नाम की माला जप रहे हैं

Ravi Shastri And Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Jasprit Bumrah टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं, साथ बुमराह की रफ्तार के आगे विरोधी टीमें घुटने टेक कर रही है। इस बीच Ravi Shastri  ने बुमराह को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने इस गेंदबाज की जमकर तारीफ की है और उनको लेकर एक बड़ी बात भी बोली है।

Jasprit Bumrah का कैसा रहा है अब तक प्रदर्शन?

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Jasprit Bumrah कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ तो वो जीत के हीरो रहे थे। वैसे बुमराह ने अभी तक सभी मैच खेले हैं, ऐसे में 4 मुकाबलों में ये गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक 8 बल्लेबाजों को आउट कर चुका है और उनकी गेंद देख बल्लेबाजों के होश उड़ जाते हैं। साथ ही इस दौरान बुमराह बाकी गेंदबाजों को भी सलाह देते हुए नजर आ जाते हैं और उनकी टिप्स काफी काम आती है।

Ravi Shastri  की नजरों में Jasprit Bumrah सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं

*Ravi Shastri ने Jasprit Bumrah के लिए कहा की वो सबसे ज्यादा अहम गेंदबाज हैं।
*बुमराह के पास विकेट लेने की क्षमता है, साथ ही वो परिस्थितियों को पढ़ लेते हैं- शास्त्री।
*तीनों प्रारूपों में बुमराह सबसे बेस्ट गेंदबाज है और वो उनके पास हर हथियार है- रवि शास्त्री।
*साथ ही उन्होंने ने कहा की टीम इंडिया को बिना डरे क्रिकेट खेलना होगा इस टूर्नामेंट में।

Jasprit Bumrah को लेकर इस वीडियो में दिया Ravi Shastri ने बयान

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

SKY को लेकर क्या है टीम इंडिया के पूर्व कोच की राय?

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

अर्शदीप सिंह भी कमाल कर रहे हैं

दूसरी ओर बुमराह के अलावा टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां इस खिलाड़ी ने 4 मैचों में टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और उन्होंने कुल 10 बल्लेबाजों को आउट किया है। वहीं हार्दिक ने भी 7 बल्लेबाजों को आउट किया है, वैसे इन सभी गेंदबाजों का असली टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा और इस टीम के खिलाफ भारत का मैच 24 जून के दिन होगा।

Exit mobile version