BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ravi Shastri और Hardik Pandya तो पक्के दोस्त निकले, देखो कैसे एक-दूसरे की तारीफ कर रहे हैं

Ravi Shastri और Hardik Pandya तो पक्के दोस्त निकले देखो कैसे एक-दूसरे की तारीफ कर रहे हैं

Ravi Shastri और Hardik Pandya तो पक्के दोस्त निकले देखो कैसे एक-दूसरे की तारीफ कर रहे हैं

Ravi Shastri And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

Hardik Pandya इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने बल्ले और गेंद से कमाल कर रहे हैं, जो फैन्स हार्दिक को Hate दे रहे थे वो ही फैन्स अब उनको खूब प्यार दे रहे हैं। इस बीच ICC ने पांड्या से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो टीम इंडिया के पूर्व कोच से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

कैसा प्रदर्शन रहा है Hardik Pandya का अभी तक?

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Hardik Pandya बतौर ऑलराउंडर धाकड़ प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां 5 मैचों में वो अपनी गेंदबाजी में कुल 8 विकेट ले चुके हैं। तो बल्लेबाजी में अभी तक उन्होंने 89 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक लगाया है, वैसे उनको बल्लेबाजी के काफी कम मौके मिले हैं अभी तक। लेकिन जब-जब मौका मिला है, उन्होंने खुद को साबित किया है।

Ravi Shastri को अपना दोस्त मानते हैं Hardik Pandya

*ICC ने शेयर किया Hardik Pandya और Ravi Shastri से जुड़ा एक वीडियो।
*मैं और रवि शास्त्री पक्के दोस्त हैं, तो मैं उनसे कभी डरा नहीं अभी तक- हार्दिक।
*हार्दिक बोले- रवि शास्त्री बहुत शानदार कोच हैं, उन्होंने खुलकर खेलना का मौका दिया।
*हार्दिक जैसे खिलाड़ी का Character कभी बदलने की कोई जरूरत नहीं है- रवि शास्त्री।

Hardik Pandya और Ravi Shastri का ये वीडियो किया गया है पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद ये पोस्ट किया था शेयर

View this post on Instagram

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

साउथ अफ्रीका टीम पहुंची सेमीफाइनल में

दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका टीम का दमदार प्रदर्शन जारी है, सुपर-8 में भी टीम विजय रथ पर सवार रही और एक भी मैच नहीं हारी है। पहले अफ्रीका टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी 4 मैच जीते थे, उसके बाद सुपर-8 में भी टीम एक भी मैच नहीं हारी और सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई। अब देखना अहम होगा की बाकी की 3 टीमें कौन-कौनसी होती है, जो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी। वैसे दोनों सेमीफाइनल मैच 27  जून को खेले जाएंगे और 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच होगा। इससे पहले साल 2022 में इंग्लैंड ने ये खिताब जीता था।

Exit mobile version