Ranji Trophy Final 2024
Ranji Trophy Final 2024 : वानखेड़े स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन मुंबई के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। दिन की शुरुआत मुशीर खान और अजिंक्य रहाणे के पारी के साथ हुई। दोनों बल्लेबाजों ने 23 रन जोड़े कि मुंबई के कप्तान को हर्ष दुबे ने पवेलियन की राह दिखाई।
रहाणे ने 73 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और एक सिक्स शामिल था। इसके बाद मुशीर खान ने श्रेयस अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 168 रनों की मजबूत साझेदारी की और मैच में मुंबई की पकड़ मजबूत बनाई।
मुशीर खान ने लगाया शानदार शतक
घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के कारण आलोचना झेल रहे श्रेयस अय्यर ने 95 रनों की शानदार पारी खेली। वही मुशीर खान ने 326 गेंदों में 136 रन बनाये। अपनी पारी में उन्होंने दस चौके लगाए। इस दौरान मुशीर ने सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वह रणजी फाइनल में मुंबई के लिए शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं।
अय्यर के आउट होने के बाद मुंबई को एक और झटका लगा, हार्दिक तमोरे महज 5 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रही थी, लेकिन शम्स मुलानी ने 85 गेंदों में शानदार अर्धशतक बनाया।
शार्दुल ठाकुर शून्य पर हुए आउट
पहली पारी के स्टार रहे शार्दुल ठाकुर बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए। तुनश कोटियन ने 13 रनों का योगदान दिया और टीम को 418 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचाया। अपना आखिरी मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी शून्य पर आउट हुए। विदर्भ की ओर से हर्ष दुबे ने पांच विकेट हासिल किए। वहीं यश ठाकुर ने भी तीन विकेट चटकाए।
538 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ के सामने अब बड़ी चुनौती है। मुकाबले में अभी दो दिन बाकी हैं और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए हैं।