Gujarat vs Karnataka (Image Credit- Twitter X)
Gujarat vs Karnataka Ranji Trophy 2024: जारी रणजी ट्राॅफी (Ranji Trophy) में आज 15 जनवरी, सोमवार को गुजरात और कर्नाटक के बीच हुए मैच रोमांचक में गुजरात ने 6 रन से जीत हासिल की है।
बता दें कि यह मैच ड्राॅ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन गुजरात के लिए दूसरी पारी में सिद्धार्थ देसाई की कमाल की गेंदबाजी के चलते इस मैच में कर्नाटक को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, इस जीत के बाद गुजरात एलीट ग्रुप सी में 2 मैचों में 2 जीत हासिल कर, पाॅइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
गुजरात बनाम कर्नाटक, एलीट ग्रुप सी मैच का हाल:
तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो कर्नाटक ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने पहली पारी में 88 ओवर में 264 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। गुजरात के लिए पहली पारी में क्षितिज पटेल ने 95 और उमंग कुमार ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं कर्नाटक के लिए गेंदबाजी में वासुकी कौशिक को 4 और प्रसिद्ध कृष्णा, विजयकुमार वैशाक व रोहित कुमार को 2-2 विकेट मिले।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आई कर्नाटक ने पहली पारी में 374 रन बनाए और गुजरात पर 110 रनों की बढ़त बना ली। कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल ने 109 तो मनीष पांडे ने 88 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने वाली गुजरात दूसरी पारी में 219 रन ही बना पाई और कर्नाटक को दूसरी पारी में जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया।
हालांकि, कर्नाटक की टीम अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए मिले इस मामूली लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई है। उसकी दूसरी पारी गुजरात की शानदार गेंदबाजी के सामने 103 रनों पर सिमट गई। कर्नाटक के लिए दूसरी पारी में देवदत्त पडिक्कल ही 31 रन बनाए। तो वहीं गुजरात के लिए गेंदबाजी सिद्धार्थ देसाई ने 7 विकेट लिए तो रिंकेश वगेला को 3 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें- सारा के बाद डीपफेक का शिकार हुए Sachin Tendulkar, सोशल मीडिया पर दर्द किया बयां