Musheer Khan. (Image Source: X)
Ranji Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने हालिया आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद अपना पहला फर्स्ट-क्लास शतक जड़ दिया है।
18-वर्षीय बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) ने मुंबई के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे 2024 रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन शानदार शतक लगाया है। आपको बता दें, यह मुंबई के बल्लेबाज का केवल चौथा फर्स्ट-क्लास मैच है, और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 216 गेंदों में नाबाद 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
Sarfaraz Khan के छोटे भाई Musheer Khan ने दिखाया दम
इस दौरान दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने दस चौके जड़े, और मुंबई क्रिकेट टीम को शुरूआती झटको से उबारा। आपको बता दें, बड़ौदा के खिलाफ जारी 2024 रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच की पहली पारी में पृथ्वी शॉ 33 रनों पर चलते बने जबकि सीनियर बल्लेबाज और कप्तान अजिंक्य रहाणे मात्र तीन रनों पर क्लीन बोल्ड हुए, और इसका पूरा क्रेडिट भार्गव भट्ट को जाता है।
100* for Musheer khan in Ranji trophy Quarter Final. Where next best score for Mumbai is 33 by Prithvi Shaw, single handedly doing it in big match. pic.twitter.com/CITYsCuqoY
— Arif choudhary (@Imarifchoudhary) February 23, 2024
इससे पहले सलामी बल्लेबाज भूपेन लालवानी ने 19 रन बनाए, वहीं शम्स मुलानी और सूर्यांश शेगडे क्रमशः 6 और 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुंबई की पटरी से उतर चुकी पारी को मुशीर खान ने सहारा दिया और अकेले के दम पर मुश्किल स्थिति से बाहर निकालर पहले दिन के खेल के अंत तक अपनी टीम को बोर्ड पर पांच विकेट के नुकसान पर 248 रन पोस्ट करने में मदद की।
क्या अपने शतक बड़े स्कोर में तब्दल कर पाएंगे मुशीर खान
भार्गव भट्ट ने मुंबई के खिलाफ 2024 रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन बड़ौदा के लिए चार विकेट लिए, जबकि निनाद राठवा के हाथ एक सफलता लगी। अब मुंबई के लिए दूसरे दिन का खेल मुशीर खान (128*) और हार्दिक तमोरे (30*) शुरू करेंगे।
अगर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की बात करे, तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में राजकोट में अपना डेब्यू किया और भारत के लिए दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए और टीम की विशाल जीत में अहम भूमिका निभाई। इस समय सरफराज रांची टेस्ट में खेल रहे हैं।