Ajinkya Rahane
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में इस वक्त मुंबई की टीम बल्लेबाजी कर रही है। मुंबई के बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप ही साबित हुए हैं। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक सभी बल्लेबाज बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। मुंबई के कप्तान रहाणे जिनके करियर के लिए यह मैच काफी अहम माना जा रहा था वो खुद सस्ते में आउट हो गए।
रणजी के इस सीजन में रहाणे के प्रदर्शन को देखने के बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी काफी मुश्किल लग रही है। दरअसल, खराब फॉर्म के चलते रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया था, उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उनकी रणजी ट्रॉफी में परफॉर्म कर वापसी की कुछ उम्मीद बाकी थी, मगर वह धीरे-धीरे अब खत्म होती नजर आ रही है।
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बल्ले से फेल रहे अजिंक्य रहाणे
रहाणे के बल्ले पर रणजी ट्रॉफी में भी जंग लगी हुई है। अभी तक खेली 11 पारियों में वह सिर्फ 1 बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं, वहीं 7 बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया में उनकी वापसी नामुमकिन लग रही है। दरअसल विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में फिलहाल कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। ऐसे में अगर अजिंक्य रहाणे अच्छी फॉर्म में होते तो रहने के नाम पर विचार किया जा सकता था। चूंकि अब उनके खाते में रन नहीं होने के चलते चयनकर्ता उनकी जगह किसी और खिलाड़ी पर विचार करने पर जोर देंगे।
मौजूदा रणजी सीजन में रहाणे के प्रदर्शन की बात करें तो सभी मैचों में उनका स्कोर – 0, 0, 16, 8, 9, 1, 56*, 22, 3,0, 19 ऐसा रहा है। ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि, सेमीफाइनल मैच की दूसरी पारी में कितना स्कोर बना पाते हैं।