BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ranji Trophy के आगामी सीजन के लिए तमिलनाडु ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, देखें किन-किन खिलाड़ियों की मिली जगह?

Ranji Trophy के आगामी सीजन के लिए तमिलनाडु ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान देखें किन-किन खिलाड़ियों की मिली जगह

Ranji Trophy के आगामी सीजन के लिए तमिलनाडु ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान देखें किन-किन खिलाड़ियों की मिली जगह

Tamil Nadu (Image Credit- Twitter X)

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) ने आज 2 अक्टूबर, बुधवार को आगामी रणजी ट्राॅफी सीजन के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आगामी टूर्नामेंट में तमिलनाडु अपने पहले मैच में 11 से 14 अक्टूबर के बीच सौराष्ट्र का सामना करने वाली है। गौरतलब है कि रणजी ट्राॅफी के गत सीजन में तमिलनाडु ने सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया, लेकिन उसे मुंबई के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

इसके अलावा आगामी सीजन में टीम की कमान आर साई किशोर के हाथों में सौंपी गई है, जो पिछले सीजन भी टीम के कप्तान थे। किशोर की कप्तानी में तमिलनाडु पहली बार 2016-17 सीजन के बाद, सेमीफाइनल में पहुंची थी।

साथ ही किशोर की मदद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को उनका डिप्टी बनाया गया है। पिछले सीजन जगदीशन का बल्ला खूब गर्जा था, टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 816 रन बनाए थे। साथ ही इस टीम में बुची बाबू टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने की वजह से सी. आंद्रे सिद्धार्थ को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि, इस टीम में इंजरी से वापसी कर रहे संदीप वारियर और बाबा अपराजित को लेकर TNCA सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन वासुदेवा दास ने स्पोर्टस्टार के हवाले से कहा- फिलहाल, वे (वारियर और अपराजित) टीएनसीए अकादमी (चेपॉक में) में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं।

हमारे फिजियो द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है, और उन पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) की ओर से भी नजर रखी जा रही है। इसलिए, रिहैब और तैयार होने के लिए उन्हें जो भी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करना है, वे कर रहे हैं।

Ranji Trophy के आगामी सीजन के लिए तमिलनाडु की 18 सदस्यीय टीम

आर साई किशोर (कप्तान), एन जगदीसन (उप-कप्तान), बाबा इंद्रजीत, साई सुदर्शन, विजय शंकर, प्रदोष रंजन पॉल, शाहरुख खान, बूपति वैष्ण कुमार, एस. मोहम्मद अली, सी. आंद्रे सिद्धार्थ, एस. अजित राम, एस. लोकेश्वर, एस. लक्ष्य जैन, संदीप वारियर, गुरजापनीत सिंह, एम. मोहम्मद, आर. सोनू यादव, एम. सिद्धार्थ।

Exit mobile version