(Image Credit- Instagram)
IPL 2024 में Rajasthan Royals ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है, जहां किसी को भी इस टीम से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। लेकिन संजू की कप्तानी वाली ये टीम लगातार जीत की कहानी लिख रही है, इस बीच टीम के स्पिनर आर अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है।
लगातार जीत रही है Rajasthan Royals की टीम
जी हां, संजू की कप्तानी वाली Rajasthan Royals टीम लगातार जीत अपने नाम कर रही है, IPL 2024 में अभी तक RR टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में इस टीम की जीत हुई है साथ ही दोनों मैच जयपुर में खेले गए थे। राजस्थान टीम ने पहला मैच LSG के खिलाफ जीता था, तो दूसरे मैच में संजू की टीम ने दिल्ली को हरा दिया। जिसके बाद संजू और उनकी पूरी टीम उत्साह से लबरेज है।
आर अश्विन ने जयपुर एयरपोर्ट पर जीता सभी का दिल
*Rajasthan Royals ने आर अश्विन का एक वीडियो किया है पोस्ट।
*वीडियो में बच्चे अश्विन के साथ तस्वीर लेने के लिए लगा रहे थे आवाज।
*अश्विन ने नहीं किया बच्चों को निराश, तस्वीर के साथ दिया ऑटोग्राफ।
*दिल्ली के खिलाफ स्पिनर ने की थी काफी धमाकेदार बल्लेबाजी।
Rajasthan Royals ने आर अश्विन का ये वीडियो किया है पोस्ट
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
अब किसके खिलाफ मुकाबला खेलेगी RR टीम?
वहीं अब राजस्थान टीम का मुकाबला MI टीम से होगा, जिसके लिए ये टीम मुंबई पहुंच गई है। जहां RR और MI टीम के बीच ये मैच 1 अप्रैल के दिन होगा और ये मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। एक तरफ राजस्थान की टीम जीत की हैट्रिक अपने नाम करना चाहेगी, तो दूसरी ओर मुंबई टीम अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी। अभी तक MI टीम ने IPL 2024 में 2 मैच खेले हैं और टीम को दोनों ही मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है, वहीं टीम अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेलने जा रही है इस सीजन का।
टीम बस से खिलाड़ियों की ये तस्वीर आई सामने
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)