BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

R Ashwin के पीछे CSK ने क्यों खर्चे 9.75 करोड़, कोच Fleming ने बताया मास्टरप्लान

Stephen Fleming and MS Dhoni. (Image Source: CSK-IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी रकम में खरीदा। सीएसके ने अश्विन पर 9.75 करोड़ रुपये खर्च किए। इस पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि, रविचंद्रन अश्विन को उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है। अश्विन सबसे ज्यादा अनुभवी ऑफस्पिनर आईपीएल में हैं।

पांच बार की चैंपियन टीम में यह इस स्टार स्पिनर की घर वापसी हुई है। वे पहले भी इस चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। आर अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। अश्विन को इतनी बड़ी रकम  हासिल करने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन सीएसके उनको हर हाल में चाहती थी। सीएसके अपने उन खिलाड़ियों को टीम में जोड़ना चाहती है जिनके कौशल का चेपॉक की पिच पर इस्तेमाल किया जा सके।

2009 में CSK के लिए डेब्यू करने वाले अश्विन 2010 और 2011 में टीम के खिताबी अभियान का हिस्सा थे। उसके बाद वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले। अश्विन के लिए उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने काफी दम लगाया, लेकिन सीएसके ने अंत में बाजी मारी। उनके लिए LSG और RCB ने भी थोड़ी दिलचस्पी दिखाई थी।

Stephen Fleming ने R Ashwin के खरीदने को लेकर दिया बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अश्विन के लिए यह घर वापसी जैसा है, लेकिन वह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। जैसा कि वेंकी (मैसूर) ने कहा, उनका जुड़ाव कीमत के बारे में नहीं है। आप देखते हैं कि कोई टीम में कैसे फिट बैठता है और अश्विन का चेन्नई के साथ इमोशनल लगाव है इसलिए वह अच्छी तरह फिट हो जाएंगे।

वह बेहतरीन स्पिनर हैं और उनके आंकड़े शानदार हैं। वह अपने करियर के अंतिम छोर की ओर हैं, लेकिन उनका अपार अनुभव और बल्लेबाजी का भी अनुभव, मुझे लगता है कि हम उनका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।’’

Exit mobile version