BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Punjab Kings के बल्लेबाज Ashutosh Sharma का ये वीडियो देख, रोना आ सकता है आपको

Ashutosh Sharma (Image Credit- Instagram)

स्टार खिलाड़ियों से लबरेज Punjab Kings अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, जहां टीम के खिलाड़ी मेहनत काफी करते हैं लेकिन आखिरी में सब काम खराब हो जाता है। वहीं इस बार टीम से सबसे ज्यादा सुर्खियां Ashutosh Sharma और शशांक सिंह ने बटोरी है और इस Ashutosh का एक वीडियो भी काफी पसंद किया जा रहा है।

दो करीबी मैच हार गई Punjab Kings

जी हां, Punjab Kings की टीम अपने दो आखिरी मैच काफी करीबी अंतर से हारी है, जो टीम के लिए काफी बड़ा नुकसान था। जहां टीम पहला करीबी मैच राजस्थान के खिलाफ हारी थी, उस मैच में हेटमायर ने RR के लिए जीत की कहानी लिखी थी। तो अगला करीबी मैच पंजाब टीम मुंबई के खिलाफ हारी और उस मैच पंजाब के बल्लेबाज फेल हो गए थे।

Punjab Kings के Ashutosh Sharma ने दिल जीत लिया

*Punjab Kings के सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया गया है पोस्ट।
*वीडियो में कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं बल्लेबाज Ashutosh Sharma।
* Ashutosh Sharma से बाहर खड़ा एक बच्चा बात करता हुआ आया नजर।
*बच्चे ने Ashutosh को बोला- मैंने आपको टीवी पर देखा है भईया, बल्लेबाज ने हाथ मिलाया।

Ashutosh Sharma का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

ये बल्लेबाज मारता है एक के बाद एक गजब शॉट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

अगला मैच कब है अब पंजाब टीम का?

इस समय अंक तालिका पर पंजाब टीम 9वें स्थान पर है, जहां इस टीम ने अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को 5 मैचों में हार मिली है, तो 2 मैच में टीम जीती है। वहीं अब टीम का अगला मैच कल यानी की 21 अप्रैल के दिन होगा, जहां गुजरात टीम के खिलाफ पंजाब टीम खेलने उतरेगी। दूसरी ओर शिखर धवन को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है, धवन अपने कंधे की चोट के कारण 2 मैचों से बाहर रहे हैं और उनकी जगह सैम करन ने टीम की कप्तानी की है साथ ही उनकी ही कप्तानी में टीम 2 क्लॉज मैच हारी है।

Exit mobile version