SRK (Image Credit- Twitter)
भले ही इस IPL में Punjab Kings को लगातार हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन KKR के खिलाफ हुए मैच के दौरान इस टीम ने रिकॉर्ड जीत अपने नाम कर लीग में इतिहास रच डाला। वहीं इस जीत को देख KKR के सह मालिक यानी की SRK की शक्ल देखने लायक थी और अब उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है।
बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया Punjab Kings ने
दूसरी ओर Punjab Kings ने KKR को हराते हुए एक बड़ा कारनामा किया है, जिसे कई सालों तक याद रखा जाएगा। दरअसल, KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रन बनाए थे 20 ओवर में, वहीं 262 रनों के टारगेट को पंजाब टीम ने बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया और टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज कर डाला।
Punjab Kings ने किंग खान के भी होश उड़ा दिए
*KKR के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए Punjab Kings ने रिकॉर्ड जीत की अपने नाम।
*वहीं पंजाब टीम की जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद किंग खान के रिएक्शन देखने लायक थे।
*अपनी KKR टीम की हार देख SRK के चेहरे का रंग पूरी तरह उड़ सा गया था।
*साथ ही किंग खान अपनी टीम के हारने के बाद काफी ज्यादा मायूस नजर आ रहे थे।
Punjab Kings के लिए फिर कमाल कर गए शशांक सिंह
इस IPL के सीजन में पंजाब के बल्लेबाज शशांक सिंह को रोकना काफी मुश्किल हो गया है, जहां KKR के खिलाफ हुए मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां शशांक ने महज 28 गेंदों पर 68 रन ठोक डाले, इस दौरान बल्लेबाज ने 8 छक्के जड़े और 2 चौके भी लगाए। तो उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी नाबाद 108 रनों की पारी खेली और 9 छक्के जड़ दिए। वहीं आज लीग में 2 मैच खेले जाएंंगे, पहले मैच में दिल्ली टीम का सामना मुंबई से होगा और ये मैच 3:30 बजे शुरू होगा। तो दूसरा मैच LSG बनाम RR के बीच खेला जाएगा, जिसका आगाज शाम 7:30 बजे से होगा।
बल्लेबाज का ये वीडियो आपको काफी पसंद आएगा
View this post on Instagram
A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)