Cheteshwar Pujara And Travis Head (Image Credit- Instagram)
गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन Team India के गेंदबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया, बुमराह को छोड़ बाकी के गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। ऐसे में BGT के लिए कमेंट्री कर रहे Cheteshwar Pujara भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर बात की, साथ ही बताया कि गेंदबाजों से कहां-कहां गलती हुई।
Cheteshwar Pujara ने बताई Team India के गेंदबाजों की गलतियां
Cheteshwar Pujara ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन हुई टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर बात की, इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों की गलतियों पर फोकस किया। पुजारा ने कहा कि- Travis Head पूरी टेस्ट सीरीज में रन बना रहे हैं, ऐसे में उनके खिलाफ प्लान में कोई बदलाव नहीं दिखा। पुजारा ने आगे कहा कि गेंदबाजों ने छोटी गेंद थोड़ी ज्यादा डाली, हेड आउट साइड द ऑफ Stump काफी रन कर रहे हैं और उधर ही काफी गेंदबाजी हुई। 4 फील्डिर ऑन साइड पर और 5 फील्डिर ऑफ साइड पर वाला प्लान नजर नहीं आया, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने हेड को आसानी से रन करने दिए और हेड को ज्यादा मेहनत नहीं करने दी रन बनाने के लिए।
Team India के गेंदबाजों को लेकर बात करते हुए पुजारा
🗣 @cheteshwar1 on India’s need to revise strategies to restrict Travis Head and Australia’s batting depth in the next innings 📝#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 3 | 16th DEC, MON, 5:15 AM on Star Sports! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/P9qUCknwnl
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2024
कैसा रहा Team India के गेंदबाजों का प्रदर्शन?
*ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 405 रन।
*बुमराह ने डाले 25 ओवर और 72 रन देकर किया कुल 5 बल्लेबाजों को आउट।
*सिराज ने 22.2 ओवर डाले और 1 विकेट लिया, रेड्डी को 13 ओवर में मिला 1 विकेट।
*इस दौरान जडेजा और आकाश दीप के खाते में नहीं आया एक भी विकेट।
Travis Head ने लगाया है बैक टू बैक शतक
दूसरी ओर इस सीरीज में Travis Head ने बैक टू बैक शतक लगाया है, पहले उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच में 140 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद अब गाबा में भी उनका बल्ला जमकर चला और 152 रन की पारी खेल गए।
जसप्रीत बुमराह के लिए शानदार जा रही है ये सीरीज
जी हां, जसप्रीत बुमराह के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा शानदार जा रही है, जहां पहले उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में 8 विकेट अपने नाम किए थे। उसके बाद एडिलेड में उनको 4 विकेट मिले, तो गाबा टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह अभी तक 5 विकेट ले चुके हैं और आगे भी टीम को उनसे दमदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है।
बुमराह को लेकर खास पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)