BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Pujara के लिए बंद हुआ टीम इंडिया में वापसी का एक और दरवाजा, संन्यास लेने पर करना होगा अब विचार

Pujara के लिए बंद हुआ टीम इंडिया में वापसी का एक और दरवाजा संन्यास लेने पर करना होगा अब विचार

Pujara के लिए बंद हुआ टीम इंडिया में वापसी का एक और दरवाजा संन्यास लेने पर करना होगा अब विचार

Cheteshwar Pujara. (Image Source: Getty Images)

एक समय था जब टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए Cheteshwar Pujara सबसे प्रमुख बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन वक्त के साथ गिरते प्रदर्शन और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के चक्कर में पुजारा की भारतीय टीम से छुट्टी कर दी गई। वहीं अब धीरे-धीरे पुजारे के करियर का अंत करीब आ रहा है, इस बीच बल्लेबाज को एक बड़ा झटका और लगा है।

Cheteshwar Pujara अपने आखिरी मैच में भी रहे थे फ्लॉप

टीम इंडिया से Cheteshwar Pujara ने अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, जो WTC का फाइनल था और वो मुकाबला भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हारी थी। उस मैच में भी पुजारा अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए थे, जहां पहली पारी में पुजारा ने 14 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वो सिर्फ 27 रन बना पाए थे। उसके बाद उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई थी, जिसके बाद से वो लगातार घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे हैं।

अब कभी भी संन्यास ले सकते हैं Cheteshwar Pujara

*Duleep Trophy के लिए हुआ हाल ही में सभी टीमों का ऐलान।
*लेकिन Cheteshwar Pujara का किसी भी टीम में नहीं हुआ है चयन।
*ऐसे में पुजारा के लिए टीम इंडिया में वापसी करना हुआ और भी मुश्किल।
*BCCI पुजारा से आगे बढ़ गई है, युवाओं को मिलेगा टेस्ट क्रिकेट में मौका।

दलीप ट्रॉफी के लिए कुछ इस प्रकार हैं सभी टीमें

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

पहले की तरह कड़ा अभ्यास करते हैं Cheteshwar Pujara

View this post on Instagram

A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)

3 बड़े नाम नहीं नजर आएंगे दलीप ट्रॉफी में

दूसरी ओर दलीप ट्रॉफी के लिए जो टीमें सामने आई है, उसमें कई प्रमुख नाम और गायब हैं। जहां किसी भी टीम में रिंकू सिंह का चयन नहीं हुआ है, जो लाल गेंद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में कमाल कर चुके हैं। रिंकू के अलावा अजिंक्य रहाणे को भी नहीं चुना गया इस बार, जो एक समय पर टीम इंंडिया के बेस्ट बल्लेबाज थे टेस्ट क्रिकेट में। तो युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है और ये सब देख फैन्स काफी हैरान हैं।

Exit mobile version