BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

PSL 2024 से पहले सरफराज अहमद ने क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के कप्तानी पद से दिया इस्तीफा

PSL 2024 से पहले सरफराज अहमद ने क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के कप्तानी पद से दिया इस्तीफा

PSL 2024 से पहले सरफराज अहमद ने क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के कप्तानी पद से दिया इस्तीफा

Sarfaraz Ahmed (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 की शुरुआत 17 फरवरी से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें संस्करण में क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी सरफराज अहमद करते हुए नजर नहीं आएंगे।

दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग के पिछले सीजन में सरफराज अहमद की कप्तानी में क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टीम ने 10 मैच में सिर्फ तीन में जीत दर्ज की थी और अंक तालिका में क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स सबसे निचले स्थान पर थी। क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के मालिक नदीम ओमर ने कहा कि सरफराज अहमद को कप्तानी से ब्रेक लेना था और मुख्य कोच शेन वाटसन से बातचीत के बाद ही हम नए कप्तान की घोषणा करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो या पाकिस्तानी बल्लेबाज साउद शकील में से किसी एक को सरफराज की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि इसकी घोषणा बहुत जल्द हो जाएगी कि कौन आगामी सीजन में क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स टीम के कप्तानी करते हुए नजर आ सकता है।

Geo News के मुताबिक नदीम ओमर ने कहा कि, ‘सरफराज को कप्तानी से ब्रेक लेना था और अब हम अपने नए मुख्य कोच शेन वाटसन से बात करने के बाद यह फैसला लेंगे कि कौन टीम की कप्तानी करेगा।’

सरफराज अहमद ने क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स की कप्तानी करते हुए किया है काफी अच्छा प्रदर्शन

बता दें, सरफराज अहमद की कप्तानी में क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स ने तीन बार पीएसएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी और 2019 में उन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। पिछले सीजन में सरफराज अहमद ने आठ मैच में 27 के औसत और 104 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए थे।

क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला 18 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पेशेवर जाल्मी के खिलाफ खेलेगा।

यह रही पाकिस्तान सुपर लीग 2024 की क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स टीम:

राइली रूसो (प्लेटिनम), मोहम्मद वसीम, जेसन रॉय, वानिंदु हसरंगा (सभी डायमंड), सरफराज अहमद (ब्रांड एंबेसडर), अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन (सभी स्वर्ण), मोहम्मद आमिर, विल स्मीद (रजत) सऊद शकील, सज्जाद अली, उस्मान कादिर, आदिल नाज, ख्वाजा नफे, अकील हुसैन, सोहेल खान, ओमैर यूसुफ, शेरफेन रदरफोर्ड, बिस्मिल्लाह खान (वानिंदु हसरंगा के लिए आंशिक प्रतिस्थापन), सूफियान मुकीम

Exit mobile version