Babar Azam. (Image Source: X)
Pakistan Super League 2024: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 में अर्धशतक के साथ खाता खोलते हुए टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है।
बाबर आजम (Babar Azam) ने पेशावर जाल्मी की कप्तानी करते हुए जारी PSL 2024 में अपने पहले मैच में मात्र 42 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली और पाकिस्तान की फ्रेंचाइजी लीग के इतिहास के पन्नों में अपना नाम जोड़ लिया। दरअसल, बाबर आजम (Babar Azam) PSL के इतिहास में 3,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
PSL में Babar Azam ने रचा इतिहास
बाबर की धमाकेदार पारी और सलामी बल्लेबाज साईम अयूब की 42 रनों की तूफानी पारी के बदौलत पेशावर जाल्मी 190 के स्कोर तक पहुंची, लेकिन वे क्वेटा ग्लैडियेटर्स द्वारा दिए गए 207 रनों के लक्ष्य से 16 रन पीछे रह गए। नतीजन, पेशावर जाल्मी ने करीबी हार के साथ अपने PSL 2024 अभियान की शुरुआत की।
इस बीच, बाबर आजम PSL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कोई भी अन्य खिलाड़ी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के करीब भी नहीं है। वहीं दूसरी ओर, इस पारी के साथ बाबर टी-20 क्रिकेट में 10,000 रनों की उपलब्धि के काफी करीब पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर के नाम पर वर्तमान में 9,926 रन हैं, और 74 और रन बनाने के बाद वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 10,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे और शोएब मलिक के बाद पाकिस्तान के केवल दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
PSL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
3003 – बाबर आजम (78 पारी)
2381 – फखर ज़मान (77 पारी)
2135 – शोएब मलिक (78 पारी)
2007 – मोहम्मद रिजवान (61 पारी)
आपको बता दें, पेशावर जाल्मी को कुछ दिनों के लिए ब्रेक मिला है, और अब वे बुधवार, 21 फरवरी को लाहौर में जारी PSL 2024 में कराची किंग्स के खिलाफ एक्शन में वापस लौटेंगे।