Imad Wasim (Pic Source-X)
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान को 2 विकेट से हराया। इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि मुकाबले के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड के बेहतरीन ऑलराउंडर इमाद वसीम को ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीते हुए देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपना गेंदबाजी स्पेल खत्म करने के बाद ड्रेसिंग रूम में इमाद वसीम सिगरेट पी रहे हैं। तमाम लोग बेहतरीन ऑलराउंडर के इस हरकत से काफी हैरान है।
यह रही वीडियो:
Imad bhaya😭😭😭
Cameraman tujhe meri haay lag jaye. pic.twitter.com/WhUqe8NDtb— Fayaaz Budgaem-The Lame Memer🖤 (@fayaaz_takkar) March 18, 2024
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2014 के फाइनल में मुल्तान सुल्तान को हराया
बता दें, पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल में इमाद वसीम ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और चार ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उन्होंने इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के बल्लेबाजों के ऊपर लगातार दबाव बनाया हुआ था। इमाद वसीम ने इस मैच में यासिर खान, जॉनसन चार्ल्स, खुश्दिल शाह, डेविड विली और क्रिस जॉर्डन को अपना शिकार बनाया। यही नहीं इमाद वसीम ने बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन बनाए।
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल में मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। टीम की ओर से उस्मान खान ने 57 रनों की पारी खेली जबकि इफ्तिखार अहमद ने 32* रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 26 रनों का योगदान दिया जबकि खुश्दिल शाह ने 11 रनों की पारी खेली।
जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने दो विकेट रहते हुए अंतिम गेंद पर यह मैच अपने नाम किया। इस्लामाबाद की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 50 रन बनाए जबकि आजम खान ने 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। नसीम शाह ने 17 रनों का योगदान दिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग की ट्रॉफी को अपने नाम किया है।